शिक्षकों को सता रहा नौकरी जाने का डर, CM के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा -अगर नौकरी जाती है. तो उनके पास परिवार चलाने का संकट हो जाएगा
Teachers are being haunted by the fear of losing their jobs submitted a memorandum to the CM saying - if they lose their jobs Then they will have trouble running their family
सरगुजा : सहायक शिक्षकों की नौकरी जाने का डर अब सताने लगा है। जिसको लेकर बड़ी तादाद में सहायक शिक्षको ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सीएम के नाम ज्ञापन सौपा. वही शिक्षको के द्वारा कहा गया कि सरगुजा सम्भाग और बस्तर सम्भाग के शिक्षकों की अगर नौकरी जाती है. तब उनके पास परिवार चलाने का संकट हो जायेगा.
सहायक शिक्षको ने ज्ञापन में कहा कि हम लोग 2900 बीएड प्रशिक्षित शिक्षक कई साल से बस्तर और सरगुजा सम्भाग के सुदूर अंचल में सेवारत हैं. हमारी भर्ती तत्कालीन राज्यपाल द्वारा अनुमोदित गजट छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई है. हम सभी सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा (2023) उत्तीर्ण कर मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में आए हैं. इस नियुक्ति को बिलासपुर उच्च न्यायालय द्वारा अमान्य घोषित कर दी गई.
इस फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में SLP दायर कर चुनौती दी गई है. वही सहायक शिक्षको के द्वारा भी SLPS लगाई गई है. जिसे 28 अगस्त को मामले की सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



