अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिली मरी हुई बाघिन, इधर शेरनी से खौफजदा लोग, कलेक्टर ने इलाके की स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलान

A dead tigress was found in the Achanakmar Tiger Reserve area, people are scared of the tigress, the collector has declared a holiday in the schools and Anganwadis of the area

अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिली मरी हुई बाघिन, इधर शेरनी से खौफजदा लोग, कलेक्टर ने इलाके की स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलान

अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिली मरी हुई बाघिन

बिलासपुर : अचानकमार टाईगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 339 आर.एफ. में अचानकमार टाईगर रिजर्व के पैदल गार्ड टीम ने खबर दी कि एक बाघिन उक्त कक्ष क्रमांक में मृत हालत में मिली. खबर पर उप संचालक, अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी और संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारी की टीम द्वारा क्षेत्र निरीक्षण कर मृत वन्यप्राणी टाइग्रेस का निरीक्षण किया गया. मौका निरीक्षण के मुताबिक पहली नजर में घटना बाघों के आपसी संघर्ष की मालूम हुई.
24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के SOP के पालनार्थ वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. पी.के. चन्दन और मुंगेली जिला के शासकीय पेनल पशु चिकित्सकों द्वारा एनटीसीए के प्रतिनिधि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छ.ग. के प्रतिनिधि के सामने पोस्टमार्टम कराया गया. और पोस्टमार्टम के दौरान गर्दन में दांत का निशान, श्वासनली के फटने, फेफड़े की श्रृंकिंग, पूरे शरीर में खरोच का निशान पाया गया.
पेनल से मिले नतीजों के आधार पर पाया गया कि उक्त बाघिन की मौत दो बाघों के आपसी संघर्ष की वजह से हुई है.
पूरी कार्यवाही में उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व, सहायक संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व कोर, वन परिक्षेत्र अधिकारी छपरवा, वन परिक्षेत्र अधिकारी लमनी, डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व के मैदानी कर्मचारी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

शेरनी से खौफजदा लोग, कलेक्टर ने इलाके की स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में पिछले 6 दिनों से एक बाघिन घूम रही है. जिसकी सुरक्षा अब खतरे में हैं. दरअसल बाघिन होने की जानकरी के बाद उसकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. ये लोग किसी भी हद तक जाकर बाघिन को कैमरे में कैद करना चाहते हैं.
वहीं कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी ऐलान किया है.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग कार से बाघिन का पीछा कर रहे है. बाघिन कार के आगे भागते हुए एक आश्रम की बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर अपनी जान बचाती है. गौरेला अमरकंटक मार्ग के ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास बाघिन पिछले 6 दिनों से घूम रही है. एक अन्य वायरल वीडियो में बाघिन को एक गाय पर हमला करते देखा गया था.
इस मामले में वन विभाग की तरफ से अब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर वन प्रेमियों में बड़ी चिंता है. वहीं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI