लॉटरी से 14 हितग्राहियों को आवास का आबंटन

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 15 मार्च। देश के प्रत्येक परिवार के सिर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर 14 मार्च को नगर निगम सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोर्राम, कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी दिलीप मरकाम की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 14 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 95 पात्र ंिहतग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार शहर को झुग्गी मुक्त करने हेतु अतिक्रमण कर निवासरत परिवारों को भी आज अपना स्वयं का पक्का सर्वसुविधा युक्त आवास मिला। जिसमें डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के मुख्य द्वार पर झुग्गी में निवास करने वाले दो परिवारों को मोहारा 340 यूनिट में एवं डबरीपारा के एक परिवार को लखोली 304 यूनिट में आवास का आबंटन किया गया। नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 803 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन में से पात्र 449 आवेदकों की सूची जारी की गई थी। जिनमें राशि जमा उपरांत पूर्व में 95 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया था,और आज 14 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त पात्र सूची में से आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप राशि जमा किये जाने उपरांत 10 या 10 से अधिक हितग्राही पाए जाने पर लाटरी की प्रक्रिया कर निरंतर आवास आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर योजना के सीएलटीसी अंकुर मिश्रा व ललित मानकर तथा राजेन्द्र रामटेके व प्रियंका हट्टेवार सहित हितग्राही उपस्थित थे।

लॉटरी से 14 हितग्राहियों को आवास का आबंटन
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 15 मार्च। देश के प्रत्येक परिवार के सिर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर 14 मार्च को नगर निगम सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोर्राम, कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी दिलीप मरकाम की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 14 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 95 पात्र ंिहतग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार शहर को झुग्गी मुक्त करने हेतु अतिक्रमण कर निवासरत परिवारों को भी आज अपना स्वयं का पक्का सर्वसुविधा युक्त आवास मिला। जिसमें डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के मुख्य द्वार पर झुग्गी में निवास करने वाले दो परिवारों को मोहारा 340 यूनिट में एवं डबरीपारा के एक परिवार को लखोली 304 यूनिट में आवास का आबंटन किया गया। नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 803 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन में से पात्र 449 आवेदकों की सूची जारी की गई थी। जिनमें राशि जमा उपरांत पूर्व में 95 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया था,और आज 14 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त पात्र सूची में से आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप राशि जमा किये जाने उपरांत 10 या 10 से अधिक हितग्राही पाए जाने पर लाटरी की प्रक्रिया कर निरंतर आवास आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर योजना के सीएलटीसी अंकुर मिश्रा व ललित मानकर तथा राजेन्द्र रामटेके व प्रियंका हट्टेवार सहित हितग्राही उपस्थित थे।