Instagram पर 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग 3 बच्चों की मां को हुआ प्यार, प्रेमी के साथ मिलकर की पति कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी टुन्ना गिरफ्तार

A mother of three fell in love with a boyfriend 15 years younger than her on Instagram, then hacked her husband to death with an axe. Accused Tunna arrested.

Instagram पर 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग 3 बच्चों की मां को हुआ प्यार, प्रेमी के साथ मिलकर की पति कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी टुन्ना गिरफ्तार

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोपी महिला तीन बच्चों की मां है और अपने प्रेमी से इंस्टाग्राम पर मिली थी. दोनों ने रायपुर के एक होटल में मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अमृत गिरी उम्र 45 साल पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का निवासी था. वह फल बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था. उसकी पत्नी चंद्रिका गिरी उम्र 40 साल के दो बेटियां और एक बेटा है, चार साल पहले उसकी पहचान बिहार के टुन्ना कुमार शर्मा उम्र 25 साल से सोशल मीडिया पर हुई थी, टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं,
चंद्रिका अपने बच्चों से टुन्ना को ‘अंकल’ कहकर मिलवाती थी. लेकिन दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. जब पति अमृत को पत्नी के रिश्ते पर शक हुआ. तो घर में अक्सर झगड़े होने लगे. फरवरी 2025 में जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी तय हो गई है. तो उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
दोनों ने रायपुर के एक होटल में मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की. तय हुआ कि जब गांव में कार्यक्रम चलेगा और लोग घरों से बाहर होंगे. तभी वारदात अंजाम दी जाएगी.
24 अक्टूबर की रात जब अमृत सोफे पर सोया हुआ था. तब टुन्ना ने छत से घर में घुसकर कुल्हाड़ी से दो वार किया. जिससे अमृत की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह कुल्हाड़ी बैग में रखकर ट्रक से रायपुर भाग गया और फिर चेन्नई फरार हो गया.
वारदात के बाद चंद्रिका ने लोगों को बताया कि किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने जांच शुरु की तो मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग से सच्चाई सामने आई. पुलिस ने चेन्नई से आरोपी टुन्ना को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t