घर में सो रही विधवा महिला की मिली खून से लथपथ लाश, चेहरे में चोट के निशान, इलाके में मचा हड़कंप, भाई के साले पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

Blood soaked dead body of a widow woman found sleeping in the house, injury marks on her face, stir in the area, brother in law suspected of murder, police engaged in investigation.

घर में सो रही विधवा महिला की मिली खून से लथपथ लाश, चेहरे में चोट के निशान, इलाके में मचा हड़कंप, भाई के साले पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगी में एक विधवा महिला की खून से सनी हुई लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतका कंचन बाई उम्र 45 साल पिछले एक महीने से मकान निर्माण का काम कर रही थी. इस दौरान उक्त मकान में शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों कि माने तो महिला कंचन बाई अपने बड़े भाई के साले के साथ यहां आई थी. वही उक्त घटना के बाद वह गायब है. साथ ही बताया गया कि मृतक के चेहरे में चोट के निशान भी मिले हैं. जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी मिली है कि ग्राम लैंगी निवासी धिरन धनुहार उम्र 60 साल के यहां मकान बन रहा है. जहां कई मजदूर पिछले एक महीने से घर बनाने में जुटे थे. जिस दिन महिला की लाश मिली. उस दिन काम पर कोई नहीं आया था. घटना वाले दिन मकान मालिक धिरन अपने परिवार के साथ रविवार को कहीं चला गया था और कंचन बाई अकेली घर में सो रही थी. वही सोमवार सुबह ग्रामीणों ने धिरन के घर में कंचन बाई की खून से लथपथ लाश देखी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI