कॉलेज प्रोफेसर की पिटाई के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पुलिस ने की चार घंटे तक पूछताछ, कई करीबी नेता पहुंचे थाने

Police interrogated Chaitanya son of former CM Bhupesh Baghel for four hours in the case of beating of college professor many close leaders reached the police station

कॉलेज प्रोफेसर की पिटाई के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पुलिस ने की चार घंटे तक पूछताछ, कई करीबी नेता पहुंचे थाने

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को भिलाई पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. उन पर भिलाई के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है. बहरहाल पुलिस मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ की.
चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनके पास बुधवार को पूछताछ के लिए नोटिस आया था. जिसके बाद वह यहां पहुंचे. थाने में बंद कमरे में पुलिस अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी के अलावा सीएसपी भी मौजूद थे. जांच अधिकारियों ने चैतन्य बघेल से करीब 20 सवाल किए.
चैतन्य बघेल के थाने पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था. चैतन्य बघेल के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के OSD रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के कई करीबी नेता थाने पहुंचे थे.
19 जुलाई को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 6 युवकों ने जानलेवा हमला किया था. युवकों ने प्रोफेसर को रास्ते में रोककर रॉड और डंडों से पीटा था और मरा सझमकर छोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. फरार आरोपियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके बयान के आधार पर भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने हमला करवाया था. पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी भी बनाया है. कहा जा रहा है कि इसमें प्रोबीर कुमार शर्मा, चैतन्य कश्यप का करीबी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb