प्याज न मिलने पर नशे में धुत गणेश ने अपने ही दो घरों में लगाई आग, धू- धू कर जलने लगे दोनों घर, दहशत का माहौल, मौके पर पहुंचा फायर विग्रेड
When he could not find onions, drunk Ganesh set his two houses on fire, both the houses started burning, panic spread, fire brigade reached the spot
जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर के उपरकछार चौकी अंतर्गत अबीरा गांव में शराब के नशे में गणेश साय ने अपने ही घरों में आग लगा दी. यह सनसनीखेज मामला जिले के उपरकछार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अबीरा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक दोपहर करीब 12 बजे अपने घर मे मछली खा रहा था. घरवालों से मछली के साथ प्याज मांगा और जब घरवालों ने प्याज देने से मना कर दिया तो गुस्से में आग बबूला हुए युवक ने अपने 2 घरों को आग के हवाले कर दिया. आग के चपेट में आने से घर मे रखा हुआ 40 हजार नकदी और कई सामान जलकर राख हो गए.
आग की लपट तेज होने पर गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे सरपंच ने फायर ब्रिगेड को खबर दी. फायर विग्रेड बुलाकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर उपरकछार पुलिस चौकी की टीम आ गयी और युवक को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था.
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी गणेश साय शराब का आदी है और अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता रहता था. घटना से एक दिन पहले भी उसने शराब के नशे में परिजनों से मारपीट की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गणेश साय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



