CG News :  छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज मिले, 19 एक्टिव केस...

CG News : छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। रायपुर में 1 में भी एक मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3346 लोगों की जांच की थी। इससे

CG News :  छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज मिले, 19 एक्टिव केस...

CG News : छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। रायपुर में 1 में भी एक मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3346 लोगों की जांच की थी। इससे पहले जांच में 5 संक्रमित मरीज मिलें थे। वर्तमान में प्रदेश में 19 एक्टिव केस हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.15% है।

सर्दी खांसी बुखार या कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण नजर आते हैं, तो अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है।

4509 new corona patients found in Chhattisgarh maximum 19 deaths in 24  hours active cases cross 31 thousand - छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4509 नए मरीज  मिले, 24 घंटे में सर्वाधिक 19

8 राज्यों में फैला नया वैरिएंट

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। अब तक देशभर में इसके कुल 110 केस मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 36 गुजरात में दर्ज किये गए हैं। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के 10 और दिल्ली मे 1 केस मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में इस वैरिएंट के 41 मरीज मिले हैं।

इधर, देशभर में कोरोना के रोजाना 400 से 600 केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 617 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 603 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 638, जबकि मंगलवार को 412 नए मरीज मिले थे।

Chhattisgarh Coronavirus Update : अब अस्पतालों में भर्ती मरीज पर भी खतरा,  ये है जिलों में कोरोना की स्थिति - Chhattisgarh Coronavirus update: now  there is danger for patients admitted in hospitals,

देश में कोरोना के 4181 एक्टिव केस

देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4181 हो गई है। यानी इन मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 124 संक्रमित हैं। फरवरी 2020 में देश में पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तब से अब तक देश में 4.50 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 4.44 करोड़ ठीक हुए हैं। जबकि 5.33 लाख की मौत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नया वैरिएंट आने के बाद भी हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।