बाजार गई युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल से किया हमला, तड़प तड़पकर हुई मौत, आरोपी भीमा राम गिरफ्तार
A girl who went to the market was raped, the accused attacked her private part with a liquor bottle, she died in agony, accused Bhima Ram arrested
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में एक युवती के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती से रेप करने के बाद आरोपी भीमा राम ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस घटना में बुरी तरह से जख्मी युवती रात भर घटना स्थल पर ही बारिश के बीच घायल हालत में पड़ी रही और उसने दम तोड़ दिया. रेप और हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को पालनार गांव में बाजार लगा था. मृतिका भी पालनार में बाजार गई हुई थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. बाजार में उसने शराब पी ली थी. जिसके बाद वो घर जाने की हालत में नहीं थी. रात के अंधेरे में लड़की के ही पहचान का युवक भीमा राम मरकाम वहां पहुंचा. उसने युवती को नशे की हालत में देखने के बाद उसकी नीयत बदल गयी. उसने नशे में धुत्त लड़की के साथ पहले तो दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान जब युवती ने विरोध करने का प्रयास किया. तब आरोपी ने उसने प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल मार दी. दूसरे दिन सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने युवती की लाश नग्न हालत में देखी. जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. युवती की पहचान करने के बाद पुलिस हत्या और रेप के इस मामले में शामिल आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गांव में ही रहने वाले युवक भीमा राम मरकार यवुती का शव मिलने से पहले उसके घर गया था.
परिजनों और आस-पास के लोगों से उसके बारे में पूछ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी भीमा राम मरकाम को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी भीमा राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना की शाम युवती शराब के नशे में थी. जिसका फायदा उठाकर उसने पहले उसके साथ रेप दिया. इसके बाद जब लड़की ने उसका विरोध किया तो उसने शराब की बोतल से उसके प्राइवेट पार्ट में हमला कर मौके से फरार हो गया था. आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. युवती अविवाहित थी। आरोपी युवक विवाहित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



