जादू-टोना के शक में मारपीट करना पड़ा महंगा, अस्पताल में भर्ती, टांगी से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
Beating a person on suspicion of witchcraft proved costly, admitted to hospital, 4 accused who attacked with a tangi arrested, search for two absconding accused continues
जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में चौकी कोतबा क्षेत्र के ग्राम लकरामुड़ा में जादू-टोना के शक में एक परिवार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लकरामुड़ा निवासी ओम प्रकाश सोनी उम्र 35 साल ने चौकी कोतबा में शिकायत दर्ज कराई कि 26 जुलाई की रात करीब 8 बजे उनके पड़ोसी बलिचंद्र डहरे ने उन पर जादू-टोना और टोनही होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. कुछ ही देर बाद आरोपी बलिचंद्र अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके घर में घुस आया और टांगी और ईंट से हमला कर दिया.
इस हमले में ओम प्रकाश के सिर व आंख में गंभीर चोटें आईं. जबकि उनकी माता और पिता को भी बुरी तरह पीटा गया. तीनों को नाजुक हालत में इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर बी.एन.एस की धारा 296, 351(3), 115(2), 190, 191 और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
कोतबा चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म करना कबूल किया है और सबूत भी बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपी
बलिचंद्र डहरे
सुदर्शन डहरे
माधुरी डहरे
शांति बाई डहरे (सभी निवासी: ग्राम लकरामुड़ा, चौकी कोतबा, जशपुर)
फरार आरोपी
सूरज डहरे
सदानंद डहरे (पुलिस की तलाश जारी)
सभी निवासी ग्राम लकरामुड़ा , चौकी कोतबा, जिला जशपुर छ.ग.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



