Bollywood News : बहू ऐश्वर्या से अ‎मिताभ बच्चन की नाराजगी, अफवाहों के बीच वायरल हुई ‎बिग बी की पोस्ट...

Bollywood News :  इन ‎दिनों बहू ऐश्वर्या से अ‎मिताभ बच्चन की नाराजगी भरी अफवाहें सोशल मी‎डिया पर खूब छा रही हैं। इससे लग रहा है ‎कि इन दिनों बच्चन परिवार में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। ‎बिग बी ने हाल ही

Bollywood News : बहू ऐश्वर्या से अ‎मिताभ बच्चन की नाराजगी, अफवाहों के बीच वायरल हुई ‎बिग बी की पोस्ट...

Bollywood News :  इन ‎दिनों बहू ऐश्वर्या से अ‎मिताभ बच्चन की नाराजगी भरी अफवाहें सोशल मी‎डिया पर खूब छा रही हैं। इससे लग रहा है ‎कि इन दिनों बच्चन परिवार में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। ‎बिग बी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है। ‎जिसके फैंस अलग-अलग मायने ‎निकाल रहे हैं, ले‎किन घूम‎‎फिर कर बात ऐश्वर्या पर ही आ रही है। इसके अलावा इवेंट के बाद बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी अमिताभ बच्चन की फॉलो लिस्ट में नजर नहीं आईं। ऐसे में चर्चा शुरू हो गई कि अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को अनफॉलो कर दिया है। अब अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। बिग बी ने बहू ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की रिपोर्टों के बीच एक ट्वीट साझा किया है। 

अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय | Amitabh Bachchan Unfollow Aishwarya Rai |  Bollywood Newstrack | क्यों किया था अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अनफॉलो?  सामने आई सच्चाई | News Track ...

इस ट्वीट ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन के फैंस के बीच खलबली पैदा कर दी है। ट्वीट के साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह अपने ख्यालों में गुम नजर आ रहे हैं। हालां‎कि अमिताभ बच्चन की ये फोटो कौन बनेगा करोड़पति के सेट की है। फोटो के कैप्शन को लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। ‎जिसमें अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘सब कहा जा चुका है, सब किया जा चुका है। तो जो करना था किया, जो किया तो किया।’ अब फैंस इस पोस्ट के पीछे का मतलब समझने की को‎शिश कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर उनकी नाराजगी की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि, नाराजगी की अफवाहों पर अमिताभ बच्चन या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक अपनी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

bollywood latest news amitabh bachchan got angry on aishwarya rai for this  major reason अमिताभ बच्चन ने लगा दी थी भरी पब्लिक में ऐश्वर्या की क्लास,  जानें क्या था वो किस्सा खास -

गौरतलब है ‎कि अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम पर कुल 74 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें सलमान खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली, श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, अहाना कुमरा, कुणाल खेमू, शिल्पा शेट्टी और अरमान मलिक जैसे सितारे शामिल हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन द आर्चीज के प्रीमियर के पहले तक बहू ऐश्वर्या को फॉलो करते थे या नहीं, इस पर भी सस्पेंस है। पिछले दिनों ही ‘द आर्चीज’ प्रीमियर में ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रीमियर के दौरान जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ऐश्वर्या को लगातार इग्नोर कर रही थीं।(एजेंसी)