जमीन बंटवारा को लेकर गुप्तांग के पास सब्बल से वार, लाठी और रॉड से किया हमला, भाई, बहु, भतीजा और नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
Attacked with a crowbar near the private parts, attacked with sticks and rods over land division, five arrested including brother, daughter-in-law, nephew and minor

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हिर्री पुलिस ने हत्या के आरोप में भाई, भतीजा, बहु और एक नाबालिग समेत पांच लोगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. जमीन बंटवारा को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने पुत्र, पत्नी, नाती के साथ मिलकर बड़े भाई की लाठी, डंडा और रॉड से हमला कर हत्या कर दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीयाने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 8 जून 2025 को करीब 8:30 बजे मेरे ससुर खाना खाकर घर के बाहर पैठा में बैठे थे. मैं बर्तन साफ कर रही थी और मेरे पति काम से वापस आकर हाथ पैर धो रहे थे. तभी मेरे काका ससुर लेखुराम, काकी सास महेशिया, देवर मिलाप, ईश्वर और 1 नाबालिग सभी लोग एक राय होकर, मिलाप और ईश्वर अपने हाथ में रखे लाठी से हत्या करने के नियत से मेरे ससुर को मारने लगे.
तभी देवर 1 नाबालिग सब्बल लेकर आया और हत्या करने की नियत से मेरे ससुर के गुप्तांग के पास सब्बल से मार दिया. जिससे वहां से खुन निकलने लगा. मैं मेरे पति और सास बीच-बचाव करने लगे. मारपीट के बीच मेरे ससुर नाली में गिर गए. तब मेरे काका ससुर, काकी सास और देवर मिलाप, ईश्वर और नाबालिग बालक वहां से भाग गए.
इसके बाद हम लोग 108 एम्बुलेंस से अपने ससुर फेकुराम को बिल्हा अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया कि मेरे ससुर की मौत हो चुकी है. लेखुराम, महेशिया, और उसके बेटे मिलाप, ईश्वर और 1 नाबालिग एक राय होकर लाठी सब्बल से मारपीट कर हत्या किये हैं. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टण्डन के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर आरोपियो की तलाश शुरु की.
सभी आरोपियों को उनके घर से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने खरकेना निवासी 1. लेखुराम ध्रुव पिता स्व. मैतुराम ध्रुव उम्र 55 साल, 2. महेशिया बाई ध्रुव पति लेखुराम ध्रुव उम्र 55 साल, 3. मिलाप ध्रुव पिता लेखराम ध्रुव उम्र 35 साल, 4. ईश्वर ध्रुव पिता लेखुराम ध्रुव उम्र 23 साल और एक नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसमे आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपियों का बयान लेकर वारदात में इस्तेमाल लाठी, डण्डा और सब्बल को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपीगण :-
1. लेखुराम ध्रुव पिता स्व मैतुराम ध्रुव उम्र 55 साल
2. महेशिया बाई ध्रुव पति लेखुराम ध्रुव उम्र 55 साल
3. मिलाप ध्रुव पिता लेखराम ध्रुव उम्र 35 साल
4. ईश्वर ध्रुव पिता लेखराम ध्रुव उम्र 23 साल
5. 1 नाबालिग बालक साकिनान खरकेना थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB