शराब का दुष्परिणाम, पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर उतरा मौत के घाट, मां को भी किया घायल, खाना खाने के दौरान विवाद

Bad effects of alcohol, father killed his son with an axe, injured his mother too, quarrel during dinner

शराब का दुष्परिणाम, पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर उतरा मौत के घाट, मां को भी किया घायल, खाना खाने के दौरान विवाद

बिलासपुर : कोटा नगर के वार्ड नंबर 9 में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. शराब के नशे में धुत एक सौतेले पिता ने अपने ही बेटे को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि बेटे को बचाने आई पत्नी को भी बेरहमी से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
कोटा के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले चोहन यादव उम्र 65 साल बेहद शराब पीता था. उसके परिवार में आए दिन झगड़े होते थे. शनिवार को भी किसी बात पर कहासुनी शुरु हुई. जो इतना बढ़ गई कि नशे में चूर चोहन यादव ने अपने 26 साल के सौतेले बेटे लखन घसिया पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया. गंभीर रुप से घायल लखन की मौके पर ही मौत हो गई.
बेटे पर हमला होता देख मां कमला यादव उम्र 55 साल बीच-बचाव करने आई. लेकिन आरोपी ने उस पर भी वार कर दिया. महिला को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शवगृह में रखवाया है. आरोपी चोहन यादव को भी नशे की हालत में पुलिस निगरानी में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
यह दर्दनाक घटना न सिर्फ एक परिवार के बिखरने की कहानी है. बल्कि यह शराब के दुष्परिणामों पर भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है. आए दिन हो रहे पारिवारिक विवादों और घरेलू हिंसा की घटनाओं के पीछे नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एक बड़ी वजह बनती जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB