वाटर पार्क में संचालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, सीआरपीएफ में सूबेदार के 13 वर्षीय बेटे की वेव पुल डूबकर गई जान, जांच में जुटी पुलिस

Major accident due to negligence of water park operator, 13 year old son of CRPF Subedar died by drowning in wave pool, police started investigation

वाटर पार्क में संचालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, सीआरपीएफ में सूबेदार के 13 वर्षीय बेटे की वेव पुल डूबकर गई जान, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के इंदामरा में संचालित वाटर पार्क एक्वा विलेज में सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतेजाम नहीं होने और संचालक की गंभीर लापरवाही की वजह से मासूम की जान चली गई है
मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित आमगांव से परिजनों के साथ राजनांदगांव के इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में नहाने आये एक 13 साल का अंशुल की शुक्रवार को डूबने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है. मृतक बालक अंशुल भंडारकर पिता सुरेश भंडारकर अपनी मां, मौसी और भाई के साथ एक्वा विलेज वाटर पार्क आया था.
मिली जानकारी के मुताबिक बालक अपने परिजनो के साथ  एक्वा विलेज वाटर पार्क में आया था. इस दौरान सभी चेंजिंग रुम में कपड़े बदलने गए थे. मृतक बालक सबसे पहले निकलकर वाटर पार्क में स्थित वेव पुल में जा पहुंचा. जहां पांच मिनट का वेव मूवमेंट जारी था. इसी दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई. मृतक अंशुल भंडारकर के पिता दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर पदस्थ है.
इधर पुलिस प्रशासन ने अब तक इस पूरे मामले में किसी पर जिमेदारी तय नहीं कर पाई है. यही वजह है कि मामले में अब तक किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे वाटर पार्क में सुरक्षा इंतेजाम से लेकर अन्य मापदंडों को लेकर प्रशासन की तरफ से भी समय-समय पर निरीक्षण व जांच नहीं किया जाता.
अब सवाल यह उठता है कि बच्चे को स्वीमिंग पुल में उतरने से पहले लाइफ जैकेट सहित अन्य सुरक्षा के इंतेजाम का उपयोग नहीं किया गया. साथ वहां तैनात रेस्क्यू टीम भी बच्चे को डूबने से नहीं बचा पाई.
लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मृतक बालक मानसिक रुप से कमजोर था. मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है बच्चा मंद बुद्धि था. इस वजह से वह परिजनों से कुछ देर के लिए बिछड़कर पुल की गहराई वाले हिस्से में चले गया था.
इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में सैकड़ो की तादाद में लोग आते हैं. इसके बावजूद यहां सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आता है. इसके चलते उक्त हादसा होना बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB