बुझने से पहले फिर भभक उठी आग, कवर्धा के बाद अब दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

Before being extinguished the fire flared up again after Kawardha now a prisoner died in Durg Central Jail family members accused him of murder there was a stir in the jail administration

बुझने से पहले फिर भभक उठी आग, कवर्धा के बाद अब दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हिंसा में गिरफ्तार आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी. इस घटना से प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच अब दुर्ग केंद्रीय जेल में एक और विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है. जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांजा बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई. मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक का जीजा राज किशोर ने कहा कि दो दिन पहले ही मृतक के परिजनों ने जेल में सुंदर जाल से मुलाकात की थी. उस समय उसे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी मौत की खबर जेल प्रबंधन ने घर में भिजवाई. डॉक्टर से इलाज हुआ भी है कि नहीं यह भी नहीं बताया जा रहा है. हम चाहते हैं कि जेल की सीसीटीवी फुटेज हमें मुहैया करवाई जाए. क्योंकि सुंदर की मौत किस वजह से हुई है. इस बारे में भी कोई नहीं बता रहा है. सीधा शव जेल से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए हैं.
वहीं मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने की वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb