कांस्टेबल ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहा 25 लाख रुपये

Love Trap : फिरोजाबाद एक सिपाही ने औरैया की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए। बाद में शादी के नाम पर 25 लाख रुपये मांगे। जब युवती ने इनकार कर दिया तो उसने शादी तोड़ दी।

कांस्टेबल ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहा 25 लाख रुपये

Love Trap : फिरोजाबाद एक सिपाही ने औरैया की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए। बाद में शादी के नाम पर 25 लाख रुपये मांगे। जब युवती ने इनकार कर दिया तो उसने शादी तोड़ दी। यूपी के फिरोजाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यूपी पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल औरैया की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया। फिर कई बार होटलों में ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए।

इतना ही नहीं उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। अब 25 लाख रुपये मांगते हुए शादी से भी इनकार कर दिया है। साथ ही अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

औरैया के लुहियापुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि सादाबाद के राजनगर हसनपुर के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमारके साथ उसकी मुलाकात मार्च 2021 में हुई थी। मोबाइल पर बातचीत करते हुए पुष्पेंद्र ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती ने बताया कि साल 2022 में शादी के लिए परिवार में सहमति दे दी। युवती के परिजनों ने 41 हजार रुपये दे दिए।

पुष्पेंद्र के परिवार ने कहा कि पहले वह अपनी बहन की शादी करेगा तब अपनी करेगा। आरोप है कि सिपाही युवती को औरैया के एक होटल में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया। कुछ महीने बाद जब युवती नोएडा जाने लगी तो सिपाही ने आगरा में उसे रोककर वहां भी संबंध बनाए। सिपाही ने मथुरा और नोएडा में भी युवती के साथ संबंध बनाए। 

युवती ने बताया कि जब सिपाही से शादी के लिए बोला तो उसने कहा कि पुलिस में नौकरी लगी है और 25 लाख रुपये मिल रहे हैं। अगर तुम्हारे परिवार वाले रुपये दे देंगे तो शादी होगी। इसके बाद 30 मई को उसने शादी से इनकार कर दिया। युवती को अब कांस्टेबल धमकी दे रहा है कि अगर उसके खिलाई कार्रवाई की गई तो वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। युवती ने अब मुकदमा दर्ज कराते हुए आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।(एजेंसी)