अर्धनग्न मिली लाश का खुलासा, किसी और से प्यार करना प्रेमी को नहीं आया पसंद, दुष्कर्म कर प्रेमिका का घोंटा गला, बाड़ी में फेंकी लाश, आशिक गिरफ्तार

Disclosure of the body found half naked, the lover did not like the girlfriend loving someone else, raped and strangled her, threw the body in the garden, lover arrested

अर्धनग्न मिली लाश का खुलासा, किसी और से प्यार करना प्रेमी को नहीं आया पसंद, दुष्कर्म कर प्रेमिका का घोंटा गला, बाड़ी में फेंकी लाश, आशिक गिरफ्तार

सक्ती : सक्ती जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. 26 जनवरी को युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रेशम लाल सिदार उम्र 26 साल ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक रेशम लाल को युवती का किसी और से बात करना पसंद नहीं था. जिसके चलते उसने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर उसका गला घोंट दिया. आरोपी जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही उसे रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल,26 जनवरी को बाड़ी में युवती का अर्धनग्न शव मिला था. जांच में पता चला कि आरोपी रेशम लाल उम्र 26 साल मृतका का पड़ोसी था. वारदात के बाद से लापता था. साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने उसे रायगढ़ से पकड़ा.
आरोपी की युवती से बातचीत होती थी। 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह युवती से मिलने उसके घर गया. इस दौरान युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया. तभी युवती मोबाइल फोन पर अन्य युवक मुकेश से बात कर रही थी. युवती ने कहा कि जल्दी चले जाओ मुकेश आ रहा है. आरोपी ने दूसरे युवक को छोड़ने की बात कही तो युवती ने कहा तुम दोनों के साथ संबंध रखूंगी.
इसके बाद आरोपी मृतका के घर की बाड़ी कूद कर जाने लगा. लेकिन जेब में रखा पैसा गिरने पर उठाने चला गया था. इस बीच फिर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए. फिर उसने मुकेश को छोड़ने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद हुआ.
इस पर युवती गुस्से में आकर युवक के गाल और गले को नाखून से नोचने लगी और तीन चार तमाचा मार दी. जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने युवती का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद आरोपी ने युवती के शव को उसके घर से लगे पड़ोसी बाबूलाल की बाड़ी में फेंक दिया. अगले दिन 26 जनवरी की सुबह युवती की अर्धनग्न लाश मिली.
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था. पुलिस ने साइबर पुलिस की मदद से आरोपी को रायगढ़ से धरदबोचा.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने युवती की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद डर से लाश को कुछ दूर बाबूलाल की बाड़ी में फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के शव के कपड़े उतारकर उसे अर्धनग्न कर दिया और मोबाइल को छिपा दिया.
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी रेशम लाल के बताए जगह से कपड़े और मोबाइल को जब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI