8 बसें-3 कारें टकराई, जिंदा जल गए 13 लोग, 17 पॉलिथीन में ले गए टुकड़े, 80 घायल!, मृतकों के परिजनों को मिलेगा दो-दो लाख मुआवजा

Eight buses and three cars collided, 13 people were burned alive, 17 body parts were collected in plastic bags, 80 were injured, and the families of the deceased will receive two lakh rupees in compensation each.

8 बसें-3 कारें टकराई, जिंदा जल गए 13 लोग, 17 पॉलिथीन में ले गए टुकड़े, 80 घायल!, मृतकों के परिजनों को मिलेगा दो-दो लाख मुआवजा

मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया. घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. खबर पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. अभी तक जानकारी के मुताबिक 13 लोगों के मरने की खबर है. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. काफी तादाद में यात्री परेशान हैं मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया. डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
रात करीब साढ़े तीन बजे सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. जिससे सभी वाहनों में आग लग गई.  6 बसें और 2 कार आग को गोला बन गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं.
मृतकों में तीन बॉडी की पहचान हो गई है. वहीं, कुछ बॉडी जली हुई हालत में मिली हैं. 10 तो जलकर कंकाल बन गए. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. सिर्फ 3 की पहचान हो पाई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
एक चश्मदीद के मुताबिक पहले एक हादसा हुआ. जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई. हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे. चश्मदीद ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था. अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरुरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t