रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन, मच गया हड़कंप, नहीं हुआ कोई हादसा, मुसाफिरों को करना पड़ा परेशानी का सामना

Vande Bharat train lost its way, panic ensued, no accident happened, passengers had to face trouble

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन, मच गया हड़कंप, नहीं हुआ कोई हादसा, मुसाफिरों को करना पड़ा परेशानी का सामना

मुंबई : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में अक्सर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी ट्रेन के किचन को लेकर तो कभी अन्य कारणों से चर्चा होती है। लेकिन आज एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव के लिए चली देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रास्ता भटक गई. दिवा स्टेशन से यह ट्रेन पनवेल की तरफ जाने के बजाय कल्याण की तरफ मुड़ गई. इस खबर से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया. जहां से थोड़ी देर बाद यह ट्रेन वापस दिवा स्टेशन लौटी और फिर आगे का सफर तय किया. इस गड़बड़ी की वजह से यह ट्रेन 90 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंची.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को कोंकण जाने वाली ट्रेनों के लिए निर्धारित मार्ग दिवा-पनवेल रुट पर जाना था. लेकिन यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट पर दिवा स्टेशन से आगे कल्याण की तरफ मुड़ गई. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के मुताबिक यह गड़बड़ी सिग्नल की खामी की वजह से सामने आई. दरअसल दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी.
इसकी वजह से मध्य रेलवे के मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गड़बड़ी सामने आने के बाद इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया और वहां से थोड़ी देर बाद ट्रेन को वापस दिवा के लिए रवाना किया गया. दिवा पहुंचने के बाद यह ट्रेन निर्धारित रुट दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए रवाना हुई. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट से पौने सात बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया था.
उन्होंने बताया कि ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए करीब सात बजकर चार मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची और इसे सात बजकर 13 मिनट पर छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया. अधिकारियों के मुताबिक जून 2023 में इस सीएसएमटी-मडगांव शुरु लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरु किया गया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और उसी दिन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव पहुंचती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI