नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, रायपुर जा रही तेज रफ्तार रॉयल बस ने खड़े ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर, 16 यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर

A major accident occurred on the national highway when a speeding Royal bus, en route to Raipur, collided with a parked trailer. Sixteen passengers were injured, and 11 are in serious condition.

नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, रायपुर जा रही तेज रफ्तार रॉयल बस ने खड़े ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर, 16 यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रतनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे दर्री पारा के पास बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए. जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5:30 बजे दर्री पारा के पास बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में बस में सवार कुल 16 यात्री घायल हो गए. जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में गंभीर रुप से घायल यात्रियों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिम्स रेफर किया गया. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाया. 
तेज रफ्तार और कम दृश्यता को हादसे की वजह माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है. इस हादसे के एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी. सुबह के समय कोहरे के कारण ड्राइवर को खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और बस उससे जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t