छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट...

Chhattisgarh Weather News : नारायणपुर, रायपुर, दुर्ग, बीजापुर, महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी भी बारिश कम हुई है.

छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट...

Chhattisgarh Weather News : नारायणपुर, रायपुर, दुर्ग, बीजापुर, महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी भी बारिश कम हुई है. कुछ जिलों में अभी मानसून उस तरह एक्टिव नहीं हुआ, जिस तरह होना चाहिए. उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने रायपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा सहित 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अभी तक 200 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. यह औसत से करीब-करीब 24 फीसदी कम है. मौसम विभाग के हिसाब से अभी तक छत्तीसगढ़ में 271 मिमी से ज्यादा बारिश हो जानी चाहिए थी. मौसम विभाग ने बताया कि एक ट्रफ लाइन कोंटई, बीकानेर, ग्वालियर, डाल्टनगंज, सीधी और ग्वालियर से बंगाल की खाड़ी तक नजर आ रही है. एक दूसरी ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से से असम के उत्तर-पूर्वी हिस्से तक भी बनी है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से लेकर आंध्रप्रदेश के ऊपरी भाग तक चक्रवात भी बना हुआ है.

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में नारायणपुर, रायपुर, दुर्ग, बीजापुर, महासमुंद, कांकेर, धमतरी, सुकमा, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, कोंडागांव, कबीरधाम, बस्तर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भारी बारिश होगी. 7 जुलाई तक प्रदेश के दोरनापाल, गीदम और जगरकुंडा में 20 मिमी बारिश हुई. मरवाही, बरमकेला, मनेंद्रगढ़ और रायगढ़ में दस मिमी बारिश हुई. जबकि, कोंटा, पेंड्रा और सोनहत में 30 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में गरज-चमक तेज होगी और पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

बिलासपुर में बारिश नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर में बारिश बंद हो गई है. यहां तीन दिनों से पानी नहीं बरसा. इस वजह से यहां लोग उमस और गर्मी से परेशान हो गए हैं. अभी यहां फिलहाल बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे. यहां आठ जुलाई और उसके बाद हल्की बारिश की संभावना है. नौ जुलाई की शाम से 10 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ पानी गिरेगा और तेज हवा चलेगी. उसके बाद हवा की गति और तेज होगी. यहां हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की संभावना है.(एजेंसी)