आपत्तिजनक हालत में देख पति ने प्रेमी का किया मर्डर, पति-पत्नी गिरफ्तार, पराए मर्द के साथ रोमांटिक हालत में पकड़ी गई महिला, पत्नी का किया कत्ल
Husband murdered his lover after seeing her in objectionable condition, husband and wife arrested, woman caught in romantic situation with another man, wife murdered

आपत्तिजनक हालत में देख पति ने प्रेमी का किया मर्डर, पति-पत्नी गिरफ्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में हुए अंधे हत्याकांड को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक चिल्ला साय एक्का की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. जिसमें पति-पत्नी दोनों की संलिप्तता पाई गई है. यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 6 जून 2025 को थाना गौरेला में खबर मिली कि ग्राम कठौतिया के एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव की पहचान चिल्ला साय एक्का निवासी कठौतिया के रुप में की गई. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे. जिससे हत्या की आशंका प्रकट हुई.
थाना प्रभारी गौरेला अंजना केरकेट्टा द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के पर्यवेक्षण और फॉरेंसिक अधिकारी की मौजूदगी में सबूत इकठ्ठा कर जांच शुरु की गई.
गौरेला थाना में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया. शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक चिल्ला साय एक्का के आरोपी बुधराम सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. घटना की रात आरोपी बुधराम सिंह ने अपनी पत्नी को मृतक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. जिससे नाराज होकर उसने पास में रखी टांगी की बेंट से चिल्ला साय के सिर और शरीर पर कई वार किया घटनास्थल पर ही चिल्ला साय की मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की मदद से शव को पास के खेत में फेंक दिया. ताकि पहचान छुपाई जा सके. पुलिस टीम ने गहन पूछताछ और तकनीकी सबुतों के आधार पर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल टांगी भी जप्त कर ली गई है.
इस हत्याकांड के त्वरित खुलासे और आरोपी की धर पकड़ में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा एवं महेंद्र परस्ते, कौशलेंद्र बघेल की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
मर्द के साथ रोमांटिक हालत में पकड़ी गई महिला, पत्नी का किया कत्ल
कर्नाटक : बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सूर्यनगर पुलिस थाने में एक शख्स अपनी पत्नी के कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा और सरेंडर किया. आरोपित का नाम शंकर और उम्र 28 साल है. आरोपित ने अपनी पत्नी को अपने किराये के घर में एक अन्य पुरुष के साथ इंटिमेट हालत में देखा और फिर उसने ये घातक कदम उठाया.
मिली जानकारी के मुताबिक दंपत्ति ने लव मैरेज की थी और हाल में ही सूर्यनगर इलाके में शिफ्ट हुए थे. 3 जून की रात को शंकर किसी काम से बाहर गया था और रात को देरी से पहुंचा. जब वह पहुंचा तो अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ पाया. जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और दोनों की पिटाई कर दी. हालांकि बाद में फिर पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया.
दंपत्ति के बीच पहले से ही वैवाहिक समस्याएं चल रहीं थी. पत्नी पति से अलग होना चाहती थी. लेकिन वह घर आती रहती थी. जिससे विवाद बढ़ते जा रहे थे. गुरुवार की रात फिर से एक बड़ी लड़ाई हुई. जो हत्या तक पहुंच गई. हत्या के बाद शंकर बाइक चलाकर पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी के सिर को पुलिस को सौंप सरेंडर किया.
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना न सिर्फ क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे शहर के लिए भी चिंताजनक है. जहां घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB