राजधानी में महिला से अवैध संबंध में आशिक का कत्ल, महिला ने हथौड़ी से सिर पर किया वार, आंगन में पड़ी मिली लहूलुहान लाश, पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार
In the capital, a lover was murdered due to an illicit relationship with a woman, the woman hit him on the head with a hammer, the blood-soaked body was found lying in the courtyard, both husband and wife were arrested
रायपुर : रायपुर में एक युवक का नाजायज संबंध की वजह से कत्ल हो गया. महिला ने ही उसके सिर पर हथौड़ी से कई वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक करण बंजारे अपनी पत्नी पुष्पा बंजारे उम्र 38 साल के साथ शारदा विहार कॉलोनी टेमरी में रहता था. करण राज मिस्त्री का काम करता है. उसकी पत्नी पुष्पा बंजारे का एक दूर के रिश्तेदार संजय जांगड़े उम्र 36 साल के साथ नाजायज संबंध था. संजय अक्सर अकेले में पुष्पा से मिलने आया करता था. कई बार वह शराब के नशे में भी आता था. जिससे पुष्पा भी उससे नफरत करने लगी थी. रविवार रात को भी संजय घर पहुंचा था.
इस दौरान घर पर अचानक पति करण आ गया. उसने देखा कि उसकी पत्नी पुष्पा और संजय में जमकर विवाद हो रहा था. विवाद बढ़ते ही मारपीट शुरु हो गई. तभी संजय घर से बाहर निकलकर आंगन में आ गया. तो पुष्पा ने गुस्से में आकर हथौड़ी से उसके सिर पर कई वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस विवाद के दौरान हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी बाहर निकल गए. पड़ोसी गोपाल चौधरी उम्र 53 साल ने पुलिस को खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब आगे कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



