कोतवाली टीआई विजय यादव पर गिरी गाज, चाकूबाजी की घटना में लापरवाही के आरोप में SP ने किया लाइन अटैच, महकमे में मचा हडकंप
Kotwali TI Vijay Yadav was reprimanded, SP line-attached him on charges of negligence in the stabbing incident, there was a stir in the department
दुर्ग : एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई विजय यादव को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि टीआई विजय यादव के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी. इसके साथ ही स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में भी लापरवाही सामने आई है. इसके चलते उन्होंने मौखिक आदेश देते हुए उन्हें दुर्ग कोतवाली थाना से हटाकर लाइन में अटैच किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षक विजय यादव को जैसे ही सोमवार रात लाईन अटैच का मौखिक आदेश मिला. उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में मंगलवार को अपनी आमद दे दी है. एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि अभी मामले में जांच की जा रही है. अगर लापरवाही साबित हुई तो उनके खिलाफ आदेश भी जारी कर दिया जाएगा.
पुलिस विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग कोतवाली में हुई चाकूबाजी के मामले में टीआई विजय यादव ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की. पीड़ित पक्ष ने भी आरोप लगाया था कि फोन करने के बाद भी समय पर वहां पुलिस नहीं पहुंची थी. इसके साथ ही एसपी ने इस मामले में टीआई को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया था. इसके बाद भी विजय यादव ने चाकूबाजी की धाराएं नहीं लगाई. इससे आरोपियों को फायदा मिला. इससे एसपी काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल उन्हें कोतवाली थाने से हटने का मौखिक आदेश दे दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI