तीसरी मंजिल से गिरकर सेल्समैन की मौत, खुदकुशी या Instagram Reel बनाने के दौरान हादसा, इधर चार बच्चों की मां ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Salesman dies after falling from the third floor, suicide or accident while making Instagram reel, here a mother of four children hanged herself, police engaged in investigation

तीसरी मंजिल से गिरकर सेल्समैन की मौत
दुर्ग/भिलाई : सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की तीसरी मंजिल से गिरने से दुकान के सेल्समैन की मौत हो गई. युवक ने खुदकुशी की है या वो किसी हादसे का शिकार हुआ है. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. भट्ठी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चौक पाटन निवासी सागर सिन्हा उम्र 20 साल अन्नपूर्णा वस्त्रालय में सेल्समैन का काम करता था. सोमवार के दोपहर करीब तीन बजे दोपहर में दुकान के सभी स्टाफ ने साथ में खाना खाया था और कुछ युवक एक साथ छत पर गए थे. सागर को छोड़कर बाकि युवक छत से नीचे आ गए थे. लेकिन सागर नीचे नहीं उतरा. कुछ देर बाद वो छत से नीचे गिरा. उसे नाजुक हालत में सुपेला के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सागर रील्स बनाता था. आशंका जताई जा रही है कि रील्स बनाने के दौरान ही वो हादसे का शिकार हुआ होगा. साथ ही इसे खुदकुशी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. परिवार वालों से पूछताछ के बाद ही घटना की वजह साफ हो सकेगी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
चार बच्चों की मां ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
भिलाई की ही एक अन्य घटना में बीते 17 मार्च को छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 मछली मार्केट के पास निवासी किरण ने हफ्ते भर पहले अपने घर पर फांसी लगा ली. महिला का पति शराब पीने का आदी था और अक्सर उससे मारपीट भी करता था. घटना के बाद भिलाई पहुंचे मृतका के मायके वालों ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वर्ष 2016 में किरण की शादी अविनाश से हुई थी. किरण और अविनाश के चार बच्चे भी हैं. साल भर से किरण और अविनाश के बीच विवाद चल रहा है. 17 मार्च को भी उनके बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद किरण ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. वहीं मायके वालों की शिकायत के आधार पर छावनी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI