काम की तलाश में आए मजदुर, थककर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए, तेज रफ्तार ट्रेन ने दो को रौंदा, 2 की हालत नाजुक, दिल दहला देने वाली घटना

Workers came in search of work, got tired and fell asleep on the railway track, a high speed train ran over two, condition of two is critical, a heart wrenching incident

काम की तलाश में आए मजदुर, थककर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए, तेज रफ्तार ट्रेन ने दो को रौंदा, 2 की हालत नाजुक, दिल दहला देने वाली घटना

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक हादसा हुआ है. मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं हादसे में 2 मजदूर घायल हुए हैं. हादसा दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन का है. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की तरफ जा रहे थे. रास्ते में थकावट की वजह से पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए. इसी दौरान युवकों को नींद आ गई. सुबह 4 बजे के करीब ट्रेन के आने पर पटरी से उठ पाते ही चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
मजदूरी करने आए थे दल्लीराजहरा
सभी 11 युवक झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं. जो मजदूरी के सिलसिले में दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए थे. इनके अन्य छह साथी आगे निकल गए थे. जो हादसे से बाल-बाल बच गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ट्रेन की चपेट में आकर 2 की मौत
नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि झारखंड के मजदूर थे टोटल 11 लोग थे, जिसमें से कुछ लोग पटरी पर सो गए थे. ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. 2 घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. घटना के कारणों की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB