नशे में धुत युवक नहर में कूदा, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग, शुभम बंजारे ने बचाई जान, डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
A drunk youth jumped into the canal, people kept making videos on mobile, Shubham Banjare saved his life, rescue operation lasted for one and a half hours

कोरबा : कोरबा जिले के दर्री बैराज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 20 साल का युवक ने नशे की हालत में नहर में छलांग लगा दी. युवक करीब डेढ़ घंटे तक नहर में तैरता रहा और लोगों को परेशान करता रहा. इस दौरान वहां बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए. कई राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की.
स्थानीय निवासी शुभम बंजारे ने साहस दिखाते हुए युवक की जान बचाई. शुभम को तैराकी आती थी. इसलिए उसने बिना देर किए नहर में छलांग लगाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम मोहित है और वह दर्री डैम के नीचे की बस्ती का निवासी है. वह मानसिक रूप से परेशान था और बहुत ज्यादा शराब के नशे में था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहित अच्छा तैराक है. इसलिए डूबने का खतरा नहीं था. लेकिन उसकी हरकत से मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB