साली को सामान लाने भेजकर गले में पहनी मोटे धागा को बनाया फंदा और पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति अंकित गिरफ्तार, 3 दिन में 4 मर्डर

After sending his sister-in-law to bring the goods, he made a noose of the thick thread worn around his neck and killed his wife, accused husband Ankit arrested

साली को सामान लाने भेजकर गले में पहनी मोटे धागा को बनाया फंदा और पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति अंकित गिरफ्तार, 3 दिन में 4 मर्डर

बिलासपुर/तोरवा : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान महमंद में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अक्सर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था. जिससे तंग आकर महिला मायके में रह रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी लालखदान महमंद तोरवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दामाद अंकित लास्कर अक्सर उसकी बेटी मुस्कान को आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था. जिसकी वजह से पूर्व में अपनी बेटी मुस्कान को अपने घर ले आया था आज 9 जून 2025 को उसका दामाद अंकित लास्कर प्रार्थी के घर आया. उस वक्त घर में प्रार्थी की बेटी मुस्कान और छोटी बी बेटी अनामिका मौजूद थे.।दामाद अंकित लास्कर ने पैसे देकर अनामिका को सामान लेने भेज दिया और मौका पाकर मुस्कान के गले में पहने काले मोटे धागे से अपनी पत्नी मुस्कान का गला दबाकर हत्या कर दिया
इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 248/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया. जिसकी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे को दी गई. जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए. और थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी अंकित लास्कर पिता अशोक लास्कर उम्र 25 साल पता लालखदान महमंद थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जुर्म करना कबूल करने से आरोपी अंकित लास्कर को गिरफ्तार किया गया.  पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक रिमांड पर सौंप दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB