नकली माइनिंग अधिकारी बनकर हाइवा चालकों से अवैध वसूली, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Illegal recovery from Hiva drivers by posing as fake mining officer, police arrested two accused and sent them behind bars

नकली माइनिंग अधिकारी बनकर हाइवा चालकों से अवैध वसूली, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए दो फर्जी खनिज विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अविनाश शर्मा और विनय यादव खुद को माइनिंग विभाग का अधिकारी बताकर हाइवा चालकों से अवैध वसूली की कोशिश कर रहे थे. यह मामला राखी थाना क्षेत्र का है. जहां इन युवकों की हरकतों से ट्रक चालक परेशान थे.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्रकों को रोककर उनसे माइनिंग दस्तावेजों की जांच करने का नाटक कर रहे थे और पैसे की मांग कर रहे थे. चालकों को शक हुआ क्योंकि दोनों के पास कोई सरकारी पहचान पत्र या वैध अनुमति पत्र नहीं था.
शक होने पर कुछ चालकों ने राखी थाना पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की. पहले तो उन्होंने खुद को खनिज विभाग का अधिकारी बताया. लेकिन जब पुलिस ने प्रमाण मांगे तो सच सामने आ गया. उनके पास किसी तरह की सरकारी पहचान या अधिकृत दस्तावेज नहीं थे.
फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर सरकारी पद का फर्जीवाड़ा कर अवैध वसूली की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB