जलप्रपात में नहाते हुए झरने से गिरा युवक, परिवार के साथ घूमने गए CA स्टूडेंट की पानी में डूबने से गई जान, परिवार में कोहराम

A young man fell from a waterfall while bathing in it, a CA student who had gone for a walk with his family died by drowning in the water, there was chaos in the family

जलप्रपात में नहाते हुए झरने से गिरा युवक, परिवार के साथ घूमने गए CA स्टूडेंट की पानी में डूबने से गई जान, परिवार में कोहराम

गौरेला : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दुखद घटना सामने आई है. रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 साल के प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक 8 जून की शाम को प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे. यह स्थल जंगल के अंदर एक दुर्गम इलाके में स्थित है. यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा जलप्रपात है. घूमने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में जा गिरे. तैरना नहीं आने की वजह से वह डूब गए. परिवार के सदस्यों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला. जिला अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस दुखद घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं.
युवा छात्र की असामयिक मृत्यु से स्थानीय लोगों और मित्रों में शोक की लहर है. साथ ही यह हादसा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है. घटनास्थल पर कोई चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा घेरा या तैराक सुरक्षा दल मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल यहां पर्यटक आते हैं. लेकिन प्रशासन सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड, गार्ड्स और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB