पति की ये कैसी मानसिकता, बेटी होने पर पत्नी को घर से किया बेदखल, दर्द की मारी मां ने SP लगाई से इंसाफ की गुहार, बोली- मेरा क्या गुनाह

What kind of mentality of a husband is this, he evicted his wife from the house after giving birth to a daughter, the pained mother pleaded to the SP for justice, said- what is my crime

पति की ये कैसी मानसिकता, बेटी होने पर पत्नी को घर से किया बेदखल, दर्द की मारी मां ने SP लगाई से इंसाफ की गुहार, बोली- मेरा क्या गुनाह

बिलासपुर : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने केस की सुनवाई की. सोमवार को एक महिला ने बेटी होने पर पति के घर से निकालने की शिकायत की. उसने बताया कि पति पहले से ही मारपीट करता था. लेकिन जब उसकी बेटी हुई तो प्रताड़ना और बढ़ गया. यह मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. 
पीड़िता ने बताया कि जब उसकी बेटी हुई तो पति ने घर से निकाल दिया. वह अपनी 10 माह की बेटी को लेकर शिकायत करने आई थी. जिस पर आयोग की सदस्य ने SP को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिया.
बता दें कि सुनवाई के दौरान 35 मामलों का फौरन निराकरण किया गया. वहीं सुनवाई के दौरान बहुत ही कम शिकायतकर्ताओं पहुंचे थे. जिसको लेकर ममता कुमारी ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस लाइन के चेतना हॉल में पीड़ित महिलाओं के मामलों की सुनवाई की. इस दौरान साल 2022 से 2025 के बीच के बिलासपुर के 29, मुंगेली के 2, कोरबा व जांजगीर-चांपा जिले के 8-8 सहित 48 मामले लिए गए. 35 मामलों का निराकरण होने की जानकारी दी गई. जबकि बाकी मामले पेंडिंग थे. इस पर आयोग की सदस्य ने कहा कि जो मामले अभी भी जांच के अधीन हैं. जिसमें जांच पूरी करें और निर्धारित समय के भीतर क्लोजर रिपोर्ट पेश करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI