गली में नशे में पड़े मिले प्रधान पाठक, पानी की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पी रहे हेड मास्टर, डीईओ ने किया सस्पेंड, कई साल से गायब आरक्षक बर्खास्त
Pradhan Pathak found drunk in the street, head master drinking liquor in water bottle in school, DEO suspended, constable missing for many years dismissed

गली में नशे में पड़े मिले प्रधानपाठक
गरियाबंद : गरियाबंद नगर में एक शराबी शिक्षक शराब के नशे में गली में शराब के नशे में मदहोश होकर गली में पड़े मिले. शाम को गरियाबंद वार्ड नंबर 2 की गली में एक प्रधानपाठक शराब के नशे में मदहोश टल्ली होकर रोड पर पड़ा मिला. नशा इस कदर छाया की बेहोशी की हालत में गली में पाया गया.
गरियाबंद ब्लॉक के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक अखिलेश ठाकुर है. जो उसी मोहल्ले में किराए के मकान लेकर रहते है. इस शराबी शिक्षक पूरे शिक्षक समुदाय को कलंकित करता नजर आता है. इस प्रकार के शराबी शिक्षकों पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए.
कई साल से गायब आरक्षक बर्खास्त
सक्ती : आरक्षक क्रमांक 46 विजय सिह सिदार वर्तमान मे रक्षित केन्द्र जिला सक्ती में पदस्थ आरक्षक 7 फरवरी 2007 को जिला कबीरधाम मे भर्ती हुआ था. कबीरधाम से जिला जांजगीर मे स्थानांतरित होकर कार्यरत् था. पृथक जिला सक्ती बनने पर आरक्षक को बल वितरण के तहत सक्ती जिला आवंटित किया गया था. आरक्षक की कुल सेवा अवधि 18 साल की है. लेकिन सेवा अवधि मे आरक्षक लगातार कर्तब्य से अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहने का आदि है. जिसकी वजह से इसको पहले भी करीब 20 बार दण्डित किया गया है. लेकिन आरक्षक के आचरण में कोई सुधार परिलक्षित नही हो रहा था.
आरक्षक फिर 28 मार्च 2023 से 10 जून 2024 तक कुल 441 दिन बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहा. जिसके बारे में विभागीय जांच की गई. और जांच रिपोर्ट मे अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहकर कर्तब्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता प्रदर्शित करना पाए जाने पर एसपी सक्ती अंकिता शर्मा ने आरक्षक 46 विजय सिंह सिदार को सेवा से अलग किया. जिले मे पदस्थ ऐसे अन्य कर्मचारियों के भी सेवा अभिलेख का परीक्षण किया जा रहा है. ताकि उनके खिलाफ भी इसी तरह से कड़ी कार्यवाही किया जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
पानी की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पी रहे हेड मास्टर, डीईओ ने किया सस्पेंड
धमतरी : शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ डीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. हेड मास्टर पानी की बोतल में शराब पर कर लाता था और स्कूल में शराब का सेवन करता था. बीईओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ ने कड़ी कार्रवाई की है.
प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक को शराब पीकर स्कूल आने की गंभीर शिकायत और जांच रिपेार्ट में इसकी पुष्टि के बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड के प्रधान पाठक देवलाल साहू के खिलाफ शराब के नशे में स्कूल आने तथा स्कूल के शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब रखने के बारे में शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी. शिकायत पर प्रधान पाठक देवलाल का जिला अस्पताल में जांच कराई गई. पुष्टि होने पर बीईओ ने डीईओ कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था.
जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि प्रधानपाठक देवलाल साहू का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (1, 2, 3) व नियम 23 (ख) के प्रतिकूल है. बीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन तथा डाक्टर मुलाहिजा में शराब सेवन की पुष्टि होने पर एचएम देवलाल को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कार्य करने की वजह से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
महिला प्राचार्य को मिला शोकॉज नोटिस
कोरबा : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर प्राचार्य को पर गाज गिर गई है. कलेक्टर के निर्देश पर प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. मामला कोरबा के घुड़देवा मिडिल स्कूल का है. जहां पीठासीन अधिकारी के तौर पर स्कूल की प्राचार्य नासिर बाई भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 10 फरवरी की रात 7:00 बजे से पीठासीन अधिकारी नासिन बाई केंद्र से गायब हो गई.
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. घुड़देवा मिडिल स्कूल की प्राचार्य नासिन बाई भारद्वाज बिना सूचना दिये दिनांक 10 फरवरी की रात 7 बजे से अपने मतदान केन्द्र से गायब थी. पीठासीन अधिकारी, नगर पालिका परिषद बॉकीमोंगरा के चुनाव के लिए घुड्देवा स्कूल के कक्ष क्रमांक– 17 में ड्यूटी लगी थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI