रफ्तार का कहर, रायपुर एक्सप्रेस वे में अज्ञात वाहन से कार की टक्कर, 4 घायल, अस्पताल में भर्ती, बिजली खंभे से टकराई अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर

Havoc of speed car collides with unknown vehicle in Raipur Expressway 4 injured admitted to hospital uncontrolled Swift Dezire collides with electric pole

रफ्तार का कहर, रायपुर एक्सप्रेस वे में अज्ञात वाहन से कार की टक्कर, 4 घायल, अस्पताल में भर्ती, बिजली खंभे से टकराई अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर

रायपुर : रायपुर के एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 4 लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. 
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के एक्सप्रेस वे पर स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड निवासी शिवा मातेह नामक युवक परिवार सहित घायल हो गया. सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.
दूसरा मामला
वहीं रायपुर के सत्ती बाजार इलाके में तड़के एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी. इसके बाद इलाके की बिजली गुल हो गई. कार ने स्टेशनरी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मॉर्निंग वाक कर रहे स्थानीय लोग बाल-बाल बचे. कार चालक मौके पर से फरार हो गया. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI