अरिहंत ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाली आरोपिय महिला उषा किरण गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested Usha Kiran Gupta the woman accused of stealing a gold chain from Arihant Jewelers shop

अरिहंत ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाली आरोपिय महिला उषा किरण गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर : प्रार्थी संतोष कुमार जैन ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बूढ़ापारा रायपुर में सपरिवार रहता है और उसका अश्वनी नगर में अरिहंत ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है. जिसका संचालन वह खुद करता है.
20 अगस्त 2024 को प्रार्थी अपने दुकान के गहने जेवर का स्टॉक मिलान किया. जिसमें जानकारी हुआ कि एक नग सोने की चैन नहीं था. प्रार्थी अपने दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया. जिसमें 18 अगस्त 2024 को शाम करीब 7 बजे एक महिला लाल साड़ी में आई थी जो पूर्व से बैठे दूसरे ग्राहक के बीच में घुसकर एक चैन को चोरी कर छिपाकर ले जाते दिख रही थी. अज्ञात महिला प्रार्थी के दुकान से 1 नग सोने की चैन को चोरी कर ले गयी
प्रार्थी की इस रिपोर्ट अज्ञात महिला के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 339/24 धारा 305(ए) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के बारे में प्रार्थी से पूछताछ कर दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात महिला की पतासाजी करना शुरु किया गया.
टीम के सदस्यों द्वारा मामले में मुखबीर लगाने के साथ ही महिला के हुलिया के आधार पर पूछताछ कर अज्ञात महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को मामले में संलिप्त महिला के बारे में अहम जानकारी मिली और महिला की पहचान गोलबाजार निवासी उषा किरण के रुप में की गई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उषा किरण की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. मिले सबुत के आधार पर उषा किरण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. 
जिस पर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने की चैन वजनी 12.070 ग्राम कीमत करीब 1,00,000/- रुपये जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही किया गया.   
इस मामले की कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी तथा थाना पुरानी बस्ती से सउनि. जीवन लाल पारकर, म.प्र.आर. कौशल्या ध्रुव, आर. सुनील शुक्ला और परदेशी कटारे की अहम भूमिका रही.
गिरफ्तार
उषा किरण गुप्ता पति मुकुंद लाल गुप्ता उम्र 65 साल निवासी चूड़ी लाईन राजस्थानी मिष्ठान भण्डार के पास थाना गोलबाजार रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb