गरियाबंद में धान परिवहन में हेराफेरी, ट्रक ड्राइवर ढाबे में बेच रहे सरकारी धान, छापेमारी के दौरान अलग-अलग मामलों में 345 बोरा धान जप्त

Rigging in paddy transportation in Gariaband, truck drivers selling government paddy in dhabas, 345 sacks of paddy seized in different cases during raids

गरियाबंद में धान परिवहन में हेराफेरी, ट्रक ड्राइवर ढाबे में बेच रहे सरकारी धान, छापेमारी के दौरान अलग-अलग मामलों में 345 बोरा धान जप्त

गरियाबंद : खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र के लिए भेजे गए धान के बोरे कोयबा के एक ढाबे में मिले. यही नहीं 165 लीटर डीजल भी बरामद किया गया. खाद्य निरीक्षक की छापेमारी में खुली इस कलई के पीछे ट्रांसपोर्टरों की जिम्मेदार अधिकारियों से सेटिंग है, जिसमें धान परिवहन के दरमियान मात्रा में आई कमी की भरपाई खरीदी केंद्रों से कराने का रिवाज बन गया है.
दरअसल, खरीदी केंद्र से धान भर कर संग्रहण केंद्र के लिए निकले ट्रक अक्सर कोयबा में नेशनल हाइवे से लगे एक ढाबे में अक्सर रुका करते थे. जहां ढाबा संचालक के साथ मिल सरकारी धान और ट्रक के डीजल की हेराफेरी की जाती थी. खबर के आधार पर सहायक खाद्य अधिकारी कुसुम लता ने ढाबे में छापेमारी की.
मौके पर मौजूद धान लोडेड ट्रक का चालक अफसर को देखकर गाड़ी लेकर भाग निकला. वहीं जब टीम ने ढाबे की तलाशी ली तो 15 बोरा धान के साथ 165 लीटर डीजल भी मिला. ढाबा संचालक जप्त समान के कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया. अफसर ने पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन आला अफसरों को भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

सूरजपुर जिला में मिला अवैध धान संग्रहण

सूरजपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला सूरजपुर में तहसीलदार मोहम्मद इजराइल खान के नेतृत्व में खाद्य विभाग, राजस्व और सूरजपुर मंडी के संयुक्त टीम के द्वारा जिले के ग्राम लोधिमा के ललित राजवाड़े के पास अवैध तरीके से संग्रहित धान की जप्ती की गई.
इस दौरान कार्यवाही कर 100 बोरा धान वजन 40 मि्ंटल अनुमानित जप्त किया गया. इसके अलावा टीम द्वारा ग्राम बसदेई में पंकज केसरवानी के दुकान में अवैध तरीके से भंडारित 50 बोरे धान वजन 20 क्विंटल अनुमानित और नारेश्वर प्रसाद गुप्ता से 180 बोरे वजन 72 क्विंटल करीब धान जप्त किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI