हज 2025 के लिए हुज्जाज ए किराम का हुआ डिजिट रेंडम सिलेक्शन -मोहम्मद असलम खान, अगले साल हज्जे बैतुल्लाह के लिए जाएंगे 569 लोग

Digit random selection of Hujjaje Kiram for Hajj 2025 Mohammad Aslam Khan 569 people will go for Hajj Baitullah next year

हज 2025 के लिए हुज्जाज ए किराम का हुआ डिजिट रेंडम सिलेक्शन -मोहम्मद असलम खान, अगले साल हज्जे बैतुल्लाह के लिए जाएंगे 569 लोग

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज 2025 के लिए आवेदन किये हज यात्रियों का सेंट्रलाइज्ड मोड पर डिजिटल रेंडम सिलेक्शन 7 अक्टूबर 2024 को किया गया. जिसमे चुने गए और वोटिंग लिस्ट के हज यात्रियों की मुकम्मल लिस्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in में इस लिंक पर मुहैया कराइ गई है. उन्होंने बताया कि हज 2025 के लिए राज्य से कुल 773 हज आवेदकों ने आवेदन किया. हज 2025 के लिए राज्य को कुल 569 हज सीटों का आवंटन हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया. आवेदकों का डिजिटल रेंडम सिलेक्शन किया गया है. इस लिंक को क्लिक कर आप देख सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb