'श्याम आए तो कहना छेनूं आया था', सिर्फ 40 दिन में बनी ​करोड़ी मूवी, छा गए थे शत्रुघ्न सिन्हा-विनोद खन्ना....

बीते दौर की फिल्में आज भी याद की जाती हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी रही हैं, जिनके डायलॉग आज भी दर्शकों के जेहन में बसे हुए हैं. ऐसा ही एक डायलॉग था, 'श्याम आए तो कहना छेनूं आया था'. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो समझ गए होंगे कि यह किस एक्टर ने कहा था.

'श्याम आए तो कहना छेनूं आया था', सिर्फ 40 दिन में बनी ​करोड़ी मूवी, छा गए थे शत्रुघ्न सिन्हा-विनोद खन्ना....

बीते दौर की फिल्में आज भी याद की जाती हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी रही हैं, जिनके डायलॉग आज भी दर्शकों के जेहन में बसे हुए हैं. ऐसा ही एक डायलॉग था, 'श्याम आए तो कहना छेनूं आया था'. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो समझ गए होंगे कि यह किस एक्टर ने कहा था. 70 के दशक में आई यह फिल्म बेहद हिट रही थी और खास बात यह है कि यह सिर्फ 40 दिन में बनकर तैयार हो गई थी।

बीते दौर की इस फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म के जरिए विनोद खन्ना ने बॉलीवुड में हीरो के तौर पर डेब्यू किया था. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा इसमें एक्शन अवतार में नजर आए थे। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह है ‘मेरे अपने’, जो 10 सितम्बर 1971 को रिलीज हुई थी. फिल्म को प्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने निर्देशित किया था और यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू मूवी थी।

यह फिल्म तपन सिन्हा की हिट बांग्ला मूवी Apanjan का हिंदी रीमेक थी और बॉलीवुड में उस साल की हिट साबित हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने 70 के दशक में 1.7 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म 'मेरे अपने' के लीड कलाकारों की बात करें तो इसमें मीना कुमारी, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना अहम किरदार में थे. फिल्म के जरिए विनोद खन्ना को हीरो के तौर पर एक नई पहचान मिली थी. वहीं, शत्रुघ्न का एंग्री यंग मैन लुक दर्शकों पसंद आया था।

खास बात यह है कि 'मेरे अपने' फिल्म को बनाने में सिर्फ 40 दिन का समय लगा था. वहीं, इस फिल्म के जरिए डैनी ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म 'मेरे अपने' में मीना कुमारी के काम को बेहद पसंद किया गया था लेकिन फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद उनके निधन की दुखद खबर आई थी. 1 अगस्त 1933 को जन्मीं मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को अलविदा कह दिया था।

फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे थे और इसका संगीत सलील चौधरी ने दिया था. फिल्म का एक गाना ‘कोई होता जिसको अपना…’ बेहद हिट हुआ था, जिसे किशोर कुमार ने आवाज दी थी।