घोड़ी पर सवार कांग्रेस नेता की अचानक मौत, दुल्हन सज-धज कर स्टेज पर करती रही इंतजार, मातम में बदली शादी की खुशियां, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Sudden death of Congress leader riding a horse, bride kept waiting on stage all dressed up, wedding happiness turned into mourning, family members were inconsolable

श्योपुर : मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक शादी की रौनक पलभर में गम में बदल गई, दूल्हे की घोड़ी पर सवार होते ही अचानक मौत हो गई. यह घटना श्योपुर जिले की है. शादी की खुशी में पूरा परिवार और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे. लेकिन कुछ ही पल में माहौल मातम में बदल गया. घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई. जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
श्योपुर के कांग्रेस नेता योगेश जाट का भतीजा प्रदीप जाट की शादी का जश्न मनाया जा रहा था. प्रदीप, एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका था. पाली रोड पर स्थित जाट हॉस्टल में आयोजित अपने विवाह समारोह में दोस्तों और परिवार के साथ नाच-गाकर आनंद ले रहा था. दूल्हे ने घोड़ी उतरकर बरातियों के साथ जमकर डांस भी किया.
दूल्हे ने पारंपरिक रस्म निभाते हुए तोरण मारा और घोड़ी पर बैठकर स्टेज की तरफ बढ़ा. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही पलों में उसने घोड़ी पर ही दम तोड़ दिया. यह देख बाराती और परिजन स्तब्ध रह गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुल्हन सजी-धजी स्टेज पर अपने जीवन साथी का इंतजार कर रही थी. उसे यह मालूम नहीं था कि यह इंतजार कभी खत्म नहीं होगा. शादी की रौनक मातम में बदल गई और खुशियों से भरे घर में रोने की आवाजें गूंजने लगीं. दीप की अचानक मौत से हर कोई हैरान था. शादी की सभी रस्में अधूरी रह गई. और परिवार गहरे शोक में डूब गया.
अचानक हुई मौत के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही शहर भर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे की मौत की वजह साइलेंट अटैक माना जा रहा है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है.
बता दें कि हफ्ते भर के अंदर मध्य प्रदेश में साइलेंट अटैक की ये दूसरी बड़ी घटना है. इसके पहले विदिशा में एक लड़की को स्टैज पर डांस करते हुए अटैक आया. जिसके बाद वह स्टेज पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI