नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत में मिली जीत के बाद जश्न मना रहे पार्षदों की DJ हुई जप्त, रैली निकाल मना रहे थे खुशियाँ
DJ of the councillors celebrating after victory in Nagar Panchayat in the urban body elections was confiscated, they were celebrating by taking out a rally
महासमुंद/बसना : नगरीय निकाय चुनाव के नगर पंचायत बसना में जीत का जश्न मना रहे दो पार्षदों की DJ जप्त कर ली गई.
बताया जा रहा है कि बसना नगर से वार्ड नंबर 14 और 15 से पार्षद चुनाव जीतने के बाद इल्लु और आमरीन नगर में अपनी DJ रैली निकालकर जीत का जश्न मना रहे थे. जिसे बसना के शहीद वीरनारायण सिंह चौक में बसना पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया.



