WRS कॉलोनी में सीएम साय ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का किया दहन, रावण भाठा के दशहरा मैदान का होगा विकास, विधायकों का भत्ता दोगुना

CM Sai burnt Ravana Meghnath and Kumbhkaran in WRS Colony Dussehra ground of Ravana Bhatha will be developed allowance of MLAs doubled

WRS कॉलोनी में सीएम साय ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का किया दहन, रावण भाठा के दशहरा मैदान का होगा विकास, विधायकों का भत्ता दोगुना

विधायकों का भत्ता दोगुना

रायपुर : छत्‍तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्‍ता बढ़ा कर सीधे दोगुना कर दिया गया है. इस बारे में राज्‍य सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक छत्‍तीगसढ़ के सांसदों को अब यात्रा भत्‍ता 10 रुपये प्रति किलोमीटर के स्‍थान पर 20 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा.
छत्तीसगढ़ विधान मंडल यात्रा भत्ता नियम, 1957 के मुताबिक किसी सदस्य का निवास स्थान रायपुर से 8 किलोमीटर से ज्‍यादा दूर है. तो सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए निजी वाहन से यात्रा करने पर उसे भत्ता दिया जाता है. अभी तक यह 10 रुपये प्रति किलोमीटर था अब उसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सीएम साय ने किया रावण दहन

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दशहरा पर्व पर श्रीराम विजयादशमी उत्सव, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया।
साय ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. यह पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है. साय विजयादशमी के शुभ अवसर पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित शस्त्र पूजन में शामिल हुए. उन्होंने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की.

सीएम विष्णुदेव साय नेविकास कार्योंकी घोषणा

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत श्री अमरदास की तपोभूमि तेलासी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए. इस मौके पर पर उन्होंने निम्न कार्यों की घोषणा की.
तेलासी मेन रोड़ से मंदिर तक सीसी निर्माण
गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यकरण
50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास की घोषणा
तेलासी बाड़ा विकास के लिए 3.18 करोड़ के कार्य को पुनः स्वीकृती
गैतरा रोड़ से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb