TATA की टेलीकॉम में एंट्री, BSNL को दिया मोटा पैसा, इंटरनेट की स्पीड कर देगी हैरान

TATA और BSNL की डील लंबे समय से चर्चा में है। खासकर एक डील की वजह से ऐसी अफवाह है कि टाटा ने BSNL को खरीद लिया है। लेकिन आज हम इस सच्चाई के साथ 15 हजार करोड़ रुपए की डील के बारे में जानकारी देंगे

TATA की टेलीकॉम में एंट्री, BSNL को दिया मोटा पैसा, इंटरनेट की स्पीड कर देगी हैरान

TATA और BSNL की डील लंबे समय से चर्चा में है। खासकर एक डील की वजह से ऐसी अफवाह है कि टाटा ने BSNL को खरीद लिया है। लेकिन आज हम इस सच्चाई के साथ 15 हजार करोड़ रुपए की डील के बारे में जानकारी देंगे-


TATA की टेलीकॉम में एंट्री, BSNL को दिया मोटा पैसा, इंटरनेट की स्पीड कर देगी हैरान
TATA Indicom तो आपको याद ही होगा। जब कम रिचार्ज करवाने पर फ्री मिनट मिलते थे। अब एक बार फिर टाटा की एंट्री होने वाली है। लेकिन इस बार टाटा BSNL के साथ आने वाला है। अब इसका असर अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर क्या पड़ेगा और इससे कैसे यूजर्स को फायदा होगा। इन सब चीजों पर आज चर्चा करेंगे। तो चलिये शुरू करते हैं-


​BSNL-TATA ने बनाया डेटा सेंटर-
TATA ने बीते दिनों बीएसएनएल में निवेश किया था और 15,000 करोड़ रुपए के इस सौदे में डेटा सेंटर स्थापित करने पर डील हुई थी। TCS के इस निवेश के बाद साफ हुआ था कि कंपनी 4 रीजन में निवेश करने जा रही है जो काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
गावों में मिलेगा फास्ट इंटरनेट-


BSNL-TATA के इस निवेश के बाद फैसला लिया गया था कि अब गावों में फास्ट इंटरनेट दिया जाएगा। 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट देने की बात कही गई थी। इसको लेकर BSNL ने ऐसे गांवों में 4जी का ट्रायल भी शुरू कर दिया था। अभी तक BSNL इन गांवों में 3G इंटरनेट दे रही थी।