मुल्ला ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पड़ोसी बने तमाशबीन, मुस्लिम फेरीवाले ने जान की परवाह किए बिना शालिनी को बचाया, वीडियो जमकर वायरल

A mullah sets an example of humanity, neighbors turn onlookers, a Muslim hawker risks his life to save Shalini Agarwal, video goes viral

मुल्ला ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पड़ोसी बने तमाशबीन, मुस्लिम फेरीवाले ने जान की परवाह किए बिना शालिनी को बचाया, वीडियो जमकर वायरल

बरेली : बरेली में मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की संचालक पशु प्रेमी शालिनी अरोड़ा के घर में दिनदहाड़े एक चोर घुस गया. उसने शालिनी और उनकी सहायिका कुमकुम पर हमला कर दिया. शालिनी ने मदद के लिए शोर मचाया. लेकिन कोई भी पड़ोसी घर से बाहर निकलकर नहीं आया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मुल्ला जी ने शालिनी और कुमकुम को हमलावर से बचाया. उन्होंने आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद शालिनी ने वीडियो जारी कर मुल्ला जी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने इंसानियत की की मिसाल पेश की. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें बुजुर्ग शख्स कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि उनके हाथों की उंगलियां टूट गईं.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब पौने 11 बजे के शालिनी और उनकी सहायिका कुमकुम घर में काम कर रही थीं. तभी एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस आया. उनके पालतू कुत्ते ने उसका पांव दबोच कर गिरा दिया. आरोपी ने कुत्ते पर हमला कर दिया। यह देखकर शालिनी ने शोर मचाया तो कुमकुम कमरे से बाहर निकलकर आई. आरोपी ने उन दोनों पर हमला कर दिया.
शालिनी मदद के लिए चिल्लाती रहीं। लेकिन कोई भी पड़ोसी बाहर निकलकर नहीं आया. राहगीर भी देखकर जाते रहे। 112 पर कॉल नहीं लगा. इसी दौरान कबाड़ खरीदने वाले मुल्ला जी वहां से गुजर रहे थे. शालिनी की आवाज सुनकर मुल्ला जी अपनी जान की परवाह न करते हुए उस आदमी भिड़ गए. उसे दबोच लिया. आरोपी ने उनके सिर पर भी मारा. लेकिन मुल्ला जी ने नहीं छोड़ा. इस बीच शालिनी के सेंटर से कर्मचारी आए. सबने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना में शालिनी, उनकी सहायिका और मुल्ला जी घायल हो गए. शालिनी की तरफ से इज्जतनगर थाने में हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का चालान किया गया. इस घटना पर शालिनी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुल्ला जी ने नजीर कायम की है. हम लोगों की जान बचाने के लिए वह उससे जूझते रहे. धर्म और मजहब इंसानियत का ही नाम है. जिसे आजकल लोग गलत मायने से देख समझ रहे हैं. घटना के अगले दिन शालिनी ने मुल्ला जी को घर बुलाकर उनका शुक्रिया भी किया.
भारत में सोशल मीडिया पर रोज हिंदू मु्स्लिम का शोर मचाकर मुसलमानों को निशाना बनाने वाली पोस्ट और वीडियो भरे पड़े हैं. इस नफरत के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिससे जाहिर होता है कि इंसानियत अभी जिंदा है. इंसानियत धर्म, संप्रदाय, अमीरी-गरीबी देखकर नहीं की जाती है. यह उन हिंदूवादी संगठनों और कट्टरपंथियों के मुंह पर तमाचा है. जो लगातार आपसी भाईचारे को ताक पर रखकर विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं.
शालिनी अरोड़ा नाम की एक औरत के घर में एक अंजान शख्स घुसकर हमला कर देता है और उन्हें जान से मारने की कोशिश करता है. शालिनी अरोड़ा बताती हैं कि वह अपनी हिंदू कॉलोनी में मदद के लिए चिल्लाती रहीं. लेकिन कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया. इसी दौरान एक मुस्लिम बुजुर्ग फेरीवाला वहां पहुंचता है और शालिनी अरोड़ा की जान बचाने के लिए हमलावर से भिड़ जाता है. 
उनकी जान बचाने के दौरान उस मुसलमान बुजुर्ग की उंगली टूट जाती है और उन्हें चोट भी लगती है. इसके बाद शालिनी अरोड़ा एक वीडियो जारी करती हैं. जिसमें वह कहती हैं कि घटना के वक्त उनके तमाम पड़ोसी तमाशा देखते रहे. जबकि एक मुसलमान बुजुर्ग ने जाति-धर्म को भूलकर, अपनी जान की परवाह किए बगैर उनकी जान बचाई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब कबाड़ का कारोबार करने वाले बुजुर्ग घटना के अगले दिन उस मुहल्ले में दोबारा आए तो शालिनी अरोड़ा उनका हालचाल पूछती हैं. इस दौरान वह उन्हें चाय पीने के लिए भी बुलाती है. इस दौरान बुजुर्ग बताते हैं कि उनकी उंगली टूट गई है और इसकी वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं. शालिनी अरोड़ा बुजुर्ग से कहती हैं कि आप नहीं होते तो ना हम उसको पकड़ पाते और न ही जान बचती. 
इसके अलावा सोशल मीडिया पर जारी एक और वीडियो में शालिनी अरोड़ा बताती हैं कि वह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में घुसकर जो हमला हुआ था, उसमें उनके सिर, कंधे और बाजुओं में चोट आई है. इन्हीं चोटों के इलाज और मेडिकल कराने के लिए वह अस्पताल आई हैं. शालिनी अरोड़ा ने कहा कि मेडिकल के बाद एफआईआर दर्ज कराई.
शालिनी अरोड़ा आगे कहती हैं कि हमला करने वाला शख्स उनके घर में किस इरादे से घुसा था. उन्हें मारने के इरादे से, लूटपाट के इरादे से या किसी दूसरी वजह से, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरी, मेरे नौकरानी और मेरे कुत्ते की जान बच गई है." अपने बयान में शालिनी अरोड़ा ने जान बचाने के लिए मुल्ला जी (मुस्लिम) कबाड़ी वाले और अपने कुत्ते का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं दोनों की वजह से वह आज जिंदा हैं और दिखाई पड़ रही हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t