25 टन चावल की अमानत में खयानत का बड़ा खुलासा, ट्रक चालक ने चावल बेचकर बेटी की शादी में खर्च कर दी रकम, आरोपी गिरफ्तार
A major revelation of the breach of trust of 25 tons of rice. The truck driver sold the rice and spent the money on his daughter's wedding. The accused was arrested.
तखतपुर : अमानत में खयानत मामले में तखतपुर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. मामला रायपुर स्थित सत्यम रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है. जहां से बिहार भेजने के लिए तखतपुर के मिल से बुक किया गया 25 टन चावल अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा. रास्ते में ही चालक ने सभी चावल का गबन कर लिया और उसे 6 लाख में बेचकर अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर 2024 को रायपुर के सत्यम रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के जरिए नवरंग राइस मिल तखतपुर से बिहार भेजने के लिए 25 टन चावल बुक किया गया था. इसके एवज में ट्रांसपोर्टर द्वारा कुल 28 हजार 600 रुपये नगद एवं फोन-पे के जरिए भुगतान किया गया. चावल को ले जाने के लिए ट्रक नम्बर BR 01 GM 7496 निर्धारित किया गया. जिसका चालक अमरनाथ चौधरी था. चावल लोड कर ट्रक को बिहार के लिए रवाना किया गया. लेकिन तय समय पर चावल वहां नहीं पहुंचा।.
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब चावल गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट संचालक को शक हुआ. पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध मालूम होने पर थाना तखतपुर में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरु की. जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक चालक ने रास्ते में ही पूरे 25 टन चावल को गबन कर लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(3) (अमानत में खयानत) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु की.
इस मामले की जान्ह्क के दौरान पुलिस टीम ने संबंधित ट्रक को सुरतजा पेट्रोल पंप, चकसिकंदर (बिहार) से बरामद किया. इसके बाद आरोपी के किराए के गोदाम हाजीपुर (बिहार) में तलाशी ली गई. लेकिन वहां चावल नहीं मिला. वहीं आरोपी अमरनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया.
पूछताछ में आरोपी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि उसने 25 टन चावल को बिहार की एक दुकान में करीब 6 लाख रुपये में बेच दिया. चावल की बिक्री से मिले 5 लाख 99 हजार रुपये उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिया. जबकि बाकी 1000 रुपये उसके पास बचे थे. पुख्ता सबूत, बयान और दस्तावेजी प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11:45 बजे आरोपी ट्रक चालक अमरनाथ चौधरी पिता स्व जोगेंद्र चौधरी उम्र 50 साल निवासी ग्राम धंधुआ, जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
पुलिस के मुताबिक मामले में जांच अभी जारी है. यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने चावल बेचते समय किसी अन्य व्यक्ति या व्यापारी की मदद ली थी या नहीं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं में आरोपी पहले भी शामिल रहा है या नहीं.
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि अमानत में खयानत जैसे अपराध समाज में भरोसे को तोड़ते हैं और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आगे भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पूरे मामले में आरोपी को पकड़ने और मामले के खुलासे में एसआई डीआर मनहर और आरक्षक सत्यार्थ शर्मा का अहम योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



