लड़का बोला- तुम मर जाओ, VIDEO कॉल पर बात गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, खुदकुशी के लिए उकसाने के जुर्म में नाबालिग गिरफ्तार

The boy said- you die, girlfriend committed suicide after talking on video call, minor arrested for inciting suicide

लड़का बोला- तुम मर जाओ, VIDEO कॉल पर बात गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, खुदकुशी के लिए उकसाने के जुर्म में नाबालिग गिरफ्तार

कोरबा : कोरबा जिले में एक युवती ने अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड से VIDEO कॉल पर बात करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बार-बार बेइज्जत किया. गाली-गलौज की. फिर कहा कि तुम मर जाओ. तो युवती ने जान दे दी. यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली मृतिका राधिका साहू उम्र 19 साल बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. उसके पिता कमलेश साहू पेशे से ड्राइवर हैं। उनकी तीन बेटियां हैं. राधिका उनकी सबसे छोटी बेटी थी. राधिका पढ़ाई छोड़ चुकी थी और बिलासपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. वह मंगलवार को बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी.
इस दौरान मां घर में थी. मां को लगा कि बेटी थकी हुई है और कमरे में आराम कर रही है. लेकिन काफी देर तक कमरे से बाहर निकली तो मां कमरे में देखने गई.
इस दौरान जब मां ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इस पर कमरा खुलवाने की कोशिश की गई. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. मां ने खिड़की से झांककर देखा तो राधिका का शव फंदे से लटक रहा था. बेटी को फंदे पर देखकर मां चीखने लगी.आवाज सुनकर दूसरी बेटी मौके पर पहुंची.
दोनों ने पड़ोसियों और पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कमरे से मोबाइल फोन भी बरामद किया.
बताया जा रहा है कि राधिका को कल मंगलवार को बाइक से एक युवक घर छोड़ने आया हुआ था. इसके बाद से वह बेहद परेशान थी. घर पर किसी से ज्यादा बात नहीं कर रही थी. गुमसुम चुप थी. जब वह अपने कमरे में गई और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. राधिका ने सुसाइड से पहले युवक से वीडियो कॉल कर बातचीत की. उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से संपर्क में थे. मोबाइल फोन खंगालने पर विवाद की बात सामने आई. इसके बाद नाबालिग आरोपी बॉयफ्रेंड को पकड़ा गया. आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. नाबालिग बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया. जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB