दवाइयों का कारखाना है यह फूल, पत्ते-पत्ते में छिपा बीमारियों का इलाज, बच्चों की सेहत के लिए अमृत

Palash ke phool ke fayde : डॉक्टर ने बताया कि बच्चों में लू लगने काछ खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा रहता है. क्योकि उन्हें बड़ों की अपेक्षा पसीना भी कम आता है. अस्पलातों में भी ऐसे केस बहुत बढ़ जाते हैं.

दवाइयों का कारखाना है यह फूल, पत्ते-पत्ते में छिपा बीमारियों का इलाज, बच्चों की सेहत के लिए अमृत

Palash ke phool ke fayde : डॉक्टर ने बताया कि बच्चों में लू लगने काछ खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा रहता है. क्योकि उन्हें बड़ों की अपेक्षा पसीना भी कम आता है. अस्पलातों में भी ऐसे केस बहुत बढ़ जाते हैं. राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र का जालौर शहर जो राजस्थान का दूसरा सबसे गर्म जिले की सूची में अपना नाम दाखिल करा चुका है, मई का महीना आते ही तापमान आसमान छूने लगता है.

तेज धूप और गर्मी से बचाव करना सभी के लिए बहुत जरूरी है. खासतौर से छोटे बच्चों को बहुत जल्दी लू लगती है. इसलिए बच्चों को धूप और हीट स्ट्रोक से बचाकर रखना चाहिए. मई के महीने में बच्चों के स्कूल खुले रहते हैं जिस कारण तपती गर्मी में स्कूल से बच्चे घर आते हैं तो चेहरा एकदम मुरझाया सा लगता है.

इसी वक्त बच्चों तो लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. अस्पलातों में भी ऐसे केस बहुत बढ़ जाते हैं, जब बच्चों को हाई फीवर, डायरिया या डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. डाक्टर्स की मानें तो बच्चों पर लू का खतरा के सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. बच्चों में लू लगने का खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा रहता है. क्योकि उन्हें बड़ों की अपेक्षा पसीना भी कम आता है.

पलाश के फूल के फायदे किन प्रकार के हैं? आइये जानें - HealthKart

लू के लिए है रामबाण

डॉक्टर ने बताया कि  जिन बच्चों को लू लग जाती है उन्हें पलाश के 20 ग्राम फूलों को भिगोकर, उस पानी में टावल गीला करके बच्चे को ओढ़ाकर घंटे भर पंखे के नीचे लेटा दे. उससे लू का असर खत्म हो जाता है. प्याज, पुदीना व टमाटर की चटनी का सेवन थोड़ी थोड़ी मात्रा में करवाते रहे.खुब पानी भी पिलाये.मार्केट से अमृत धारा लाए और आधे कप पानी में एक बूंद मिलाकर थोड़ी थोड़ी देर से पिलाते रहे, जिससे उल्टी दस्त से राहत मिलेगी.शरीर को ढक कर रखें, खुब पानी पीएं, नींबू पानी पीएं, गन्ने का रस पिएं,जिससे की शरीर में पानी की कमी ना आए.

Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.