दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव, वन विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, 11 किसान परेशान, उत्पात मचा रहा गजराज

Villager dies due to tusk elephant attack, mutilated body found in forest, forest department accused of negligence, 11 farmers troubled, Gajraj creating ruckus

दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव, वन विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, 11 किसान परेशान, उत्पात मचा रहा गजराज

दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

रायगढ़ : घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बरौद बीट में एक दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई. मृतक की पहचान बंधन राठिया (उम्र करीब 50 साल) निवासी बरौद के रुप में हुई है. वह कल दोपहर जंगल गया था और देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरु की.
काफी खोजबीन के बाद आज सुबह बरौद के जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला. जिसे देखकर गांव में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में एक दंतैल हाथी घूम रहा है. जिसकी जानकारी वन विभाग को नहीं थी. इससे विभाग की लापरवाही साफ उजागर होती है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बावजूद कोई विशेष सावधानी नहीं बरती गई. 11 फरवरी 2025 की वन विभाग की रिपोर्ट में भी घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हाथी की मौजूदगी नहीं होने की जानकारी दी गई थी. जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है.
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

11 किसान परेशान, उत्पात मचा रहा गजराज

रायगढ़ : रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में 117 हाथी विचरण कर रहे हैं. कई दल शाम ढलने के बाद गांव के करीब पहुंच रहे हैं और किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. सोमवार की रात धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के अलग-अलग दल ने 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि इसमें ओंगना गांव में 1 किसान के फसल को रौंदा है. इसके अलावा दूसरे दल ने दर्रीडीह के 2 किसान, मेढरमार में 4 किसान, कटाईपाली में 3 किसान के अलावा लैलूंगा रेंज के कुंजारा में 1 किसान के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है.
बताया जा रहा है कि रात में जब जंगल से निकलकर हाथियों का दल किसानों के खेतों तक पहुंचता है. तब किसानों को कई बार रतजगा तक करना पड़ जाता है. हाथी मित्र दल, वनकर्मियों के साथ ग्रामीण उन्हें गांव से दूर भगाने की कोशिश करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI