दर्दनाक दो सड़क हादसे, कांकेर में महिला टीचर मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, भिलाई में मासूम के ऊपर से गुजरी स्कूली वैन, मौत, पसरा मातम
Two painful road accidents, female teacher died in Kanker, crushed by a speeding truck, school van ran over an innocent child in Bhilai, death, mourning spread

कांकेर में महिला टीचर मौत, ट्रक ने रौंदा
कांकेर : कांकेर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में पिता और पुत्री सवार थे. हादसे में बेटी की मौत हो गई. वहीं पिता को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के माटोली चौक की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्री बाइक में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच पखांजूर से भानुप्रतापपुर धान लेकर जा रही ट्रक ने बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना से मृतक के घर में मातम छा गया है.
टीआई ने बताया कि धान से भरा ट्रक पखांजूर से भानुप्रतापपुर जा रहा था. ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक में पिता और उनकी बेटी जा रहे थे. घटना में युवती की मौत हुई है. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
भिलाई में मासूम के ऊपर से गुजरी स्कूली वैन, मौत
दुर्ग : भिलाई में एक स्कूल वैन ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मोहल्ले में मातम फैल गया. खबर मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर बच्ची को पीएम के लिए भेजा।
बच्ची के ममरे भाई चंद्रपाल जायसवाल ने बताया कि वो पांच रास्ता कांट्रैक्टर कालोनी सुपेला में रहती है.हादसा बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ. उसकी मामी विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं. दो बच्चे कृष्णा विद्यालय रामनगर में पढ़ते हैं. स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी.
विभा के तीन बच्चे हैं. वो अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी. अचानक बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया। इससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI