ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ा बाईक सवार युवक, निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरकर मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद, लोगों में आक्रोश

A bike rider fell victim to the contractor's negligence, died after falling into a pit of an under-construction culvert, the accident was captured on CCTV, people are angry

ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ा बाईक सवार युवक, निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरकर मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद, लोगों में आक्रोश

राजनांदगांव : राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में मंगलवार की देर रात बाइक सवार एक युवक की निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे मैं गिरकर मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें ठेकेदार की लापरवाही दिखाई दे रही है. करीब डेढ़ महीने से पुराने पुलिया को तोड़े जाने के बाद ठेकेदार द्वारा निर्माण का काम नहीं किया जा रहा था. वही बैरिकेडिंग व्यवस्था भी नहीं थी. जिसके चलते बाइक सवार सीधे गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड नंबर 34 में बुधवार रात करीब 11 बजे कन्हारपुरी वार्ड के ही निवासी आकाश साहू अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. निर्माणाधीन पुलिया खुला हुआ था. जिसमें उसकी बाइक सीधे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक जिस सड़क की पुलिया में गिरा उसका निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा था. जबकि सड़क लोक निर्माण विभाग की थी. हादसे की खबर मिलने पर सुबह महापौर मधुसूदन यादव मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने इस मामले में कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें कुछ त्रुटि हुई है.
युवा की मौत के बाद स्थानीय लोगों में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश का माहौल बन गया है. ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य समय पर नहीं होने और युवक की मौत के मामले में वार्ड के लोगों ने नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने कहा और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ठेकेदार की लापरवाही के चलते युवक की मौत के मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि ठेकेदार को एक हफ्ता पहले काम फिर से काम शुरु करने कहा गया था उसके बाद उसने काम फिर बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि जो विषय जांच में आएगा. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वही इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि बाइक सवार युवक की गिरने से मौत हुई है. इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t