पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG सोना, करोड़ों रुपए नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

14 KG gold, crores of rupees in cash, 10 luxury cars recovered from former BJP MLA's house, tax evasion of about 200 crores revealed

पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG सोना, करोड़ों रुपए नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला है. आयकर विभाग की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी मिली. करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की थी.
दरअसल, 5 जनवरी को मध्यप्रदेश के सागर में अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी थी. आईटी की टीम की रेड से मोहल्ले सहित पूरे शहर में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग ने आय से ज्यादा संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल की. जिसमें कई अहम खुलासे हुए.
बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, भाजपा के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी सहित एक अन्य के घर पर छापा मारा. कई गाड़ियों में सवार होकर जांच एजेंसियों की टीमें अलसुबह पहुंची. जांच के दौरान पूर्व MLA के घर 14 किलो सोना मिला.
आईटी की कार्रवाई में तीन करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी मिली. यह गाड़ियां कर्मचारी और दुसरे लोगों के नाम पर है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक हरवंश राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की करीब 200 करोड़ की संपत्ति है. हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी, कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं. फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
हरवंश सिंह राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर भाजपा के पुराने नेता थे. साल 2015 में उनका निधन हो गया. वे सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे. एमपी में साल 2003 में बनी उमा भारती की अगुआई वाली सरकार में हरनाम सिंह राठौर मंत्री रहे.
हरनाम सिंह राठौर के पुत्र हरवंश सिंह राठौर साल 2013 में भाजपा के टिकट पर अपने पिता की पारंपरिक सीट बंडा से विधायक चुने गए थे. साल 2018 में वे कांग्रेस के तरबर सिंह से चुनाव हार गए. इसके बाद 2023 में उन्हें टिकट नहीं मिला.
एक दौर में सागर में पार्टी उनकी कोठी से ही चला करती थी. आज यह पूरा क्षेत्र भाजपा के मजबूत गढ़ में शुमार है. हरनाम सिंह के पिता दुलीचंद राठौर बीड़ी के व्यावसायी थे. यह व्यावसाय आज भी राठौर परिवार कर रहा है. वक्त बदलने के साथ इस परिवार का शराब के धंधे, खनन और जमीन-जायदाद में भी बड़ा निवेश होने का दावा सूत्र कर रहे हैं.

इनकम टैक्स ने खनन और रियल स्टेट कारोबारी राजेश शर्मा के यहां भी बीते दिनों छापा मारा है. उनके यहां भी करोड़ों का कैश, सोना, जेवरात और निवेश के दस्तावेज मिले हैं. यह छापा भी सुर्खियों में है. दरअसल शर्मा के नौकरशाहों से बेहद घनिष्ठ संबंध रहे हैं. उनके यहां रेड में मप्र के पूर्व मुख्य सचिव और शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी अफसरों में शामिल रहे इकबाल सिंह बैस का नाम उछला है. बैस ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है. किसी तरह का निवेश होने संबंधी आरोपों को भी नकारा है.
दरअसल शर्मा के नौकरशाहों से बेहद घनिष्ठ संबंध रहे हैं. उनके यहां रेड में मप्र के पूर्व मुख्य सचिव और शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी अफसरों में शामिल रहे इकबाल सिंह बैस का नाम उछला है. बैस ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है. किसी तरह का निवेश होने संबंधी आरोपों को भी नकारा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा कि जपा सरकार में प्रदेश कर्ज में डूबता जा रहा है. जबकि इनके नेता दिन-ब-दिन अमीर होते जा रहे हैं. न खाऊंगा न खाने दूंगा का दावा करने वाले विश्वगुरु की पार्टी में ये क्या हो रहा है. सागर के पूर्व विधायक और पार्षद के यहां 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपये मिले है. हरवंश सिंह, राजेश केशरवानी और एक व्यापारी के यहां से 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई. तीन दिन की छापेमारी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली. भाजपा में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं है. जो धनकुबेर होता नहीं है. तो पार्टी में आकर हो जाता है. सिंघार ने कहा कि भाजपा ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना लिया है और जनता को जमकर लूट रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI