स्कूल में टिफिन खाने के बाद 7वीं की 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, मचा हड़कंप, जहर सेवन की वजह बनी पहेली, जांच में जुटी पुलिस
A 12-year-old student of class 7 died under suspicious circumstances after eating tiffin in school, causing a stir, the reason for consuming poison became a mystery, police started investigating
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में अपने नानी के घर रहकर 7वीं की छात्रा की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह जहर सेवन बताई जा रही है. लेकिन घटना पूरी तरह संदिग्ध है,.क्योंकि बच्ची ने जहर कब और कैसे खाया. इसकी किसी को जानकारी नहीं है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 7वीं कक्षा में पढ़ रही 12 साल की छात्रा की तरह 15 जनवरी को सरदार संतोष सिंह मेमोरियल स्कूल गई थी. लंच के दौरान टिफिन खाने के बाद उसे अचानक उल्टियां होने लगी. स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में परिजनों को खबर किया। परिजन फौरन उसे सिम्स लेकर गए. जहां इलाज के दौरान भी पुलिस और परिवार ने बच्ची से घटना की जानकारी ली. लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.
मृतका नयन बंजारा की मां संगीता बंजारा जो पत्थलगांव में टीचर है. वहीं उनके पिता दौलत बंजारा जो अपना निजी कामकाज करते है. उन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए उसके नानी के घर पर छोड़ा था. पुलिस के पास फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला संदेहास्पद बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस छात्रा के दोस्तों, शिक्षकों और परिजनों से पूछताछ कर रही है. ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. छात्रा के स्कूल और घर में हुए किसी भी तनाव या दबाव की जांच की जा रही है.
इस घटना से छात्रा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नयन एक होनहार छात्रा थी और परिवार की उम्मीदों का केंद्र थी. इस घटना से स्कूल के साथी छात्र भी सदमे में हैं.
इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक चेतावनी हैं कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी भावनात्मक स्थिति पर ध्यान दिया जाए. शिक्षकों और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे अपने विचारों और समस्याओं को खुलकर साझा कर सकें. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना और संवेदनशील माहौल बनाना जरुरी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



